लखनऊ। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी जिलों में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्धारित मानदेय से अधिक भुगतान करने पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए और मंडलीय सहायक निदेशकों से स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल, सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित होने वाली गतिविधियों के लिए सभी जिलों में मानदेय पर संविदा कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
सभी जिलों में ऐसे मामले सामने आएं हैं, जहां पर सरकार की अनुमति लिए बिना संविदा कर्मचारियों को निर्धारित से ज्यादा मानदेय का भुगतान कर दिया गया। महानिदेशालय में इसकी शिकायत पहुंचने के बाद महानिदेशक ने रिपोर्ट तलब की है।