प्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा( टीईटी) सात मार्च को कराने और पंचायत चुनाव के बाद नई शिक्षक भर्ती निकालने की मांग प्रशिक्षुओं ने तेज कर दी है।ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह व डीएलएड, बीटीसी, बीएड के हजारों प्रशिक्षुओं ने प्रदेश सरकार को ट्वीट किया है ।
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा नियामक की ओर से सात मार्च टीईटी कराने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा है, लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैए से परीक्षा पंचायत चुनाव बाद होने का आसार दिख रहे हैं।