आगरा : शिक्षा के मंदिर में डांस की क्लास लगी और महिला शिक्षकों ने फिल्मी व एल्बम के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। वीडियो वायरल होते ही अभिभावक और ग्रामीण विरोध में उतर आए, खूब हंगामा हुआ। जानकारी होते ही प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ने जांच के आदेश दिए और खंड शिक्षाधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
मामला अछनेरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय, साधन का है। गुरुवार को छह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए, इनमें एक पांच सेकेंड, दूसरा 14 सेकेंड, तीसरा व चौथा 16 सेकेंड, पांचवां 20 सेकेंड और छठा एक मिनट 54 सेकेंड का है। वीडियो में विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक कक्षा में फिल्मी और एल्बम के गानों पर ठुमके लगा रही हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण और अभिभावक विद्यालय पहुंच गए। वह आरोप लगाने लगे कि विद्यार्थियों को बरामदे में बैठाकर महिला शिक्षकों ने कमरे में गानों की तेज धुन पर ठुमके लगाए। शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई के नाम पर ऐसा करना गलत है।
अनैतिक आचरण दिया करार: ग्रामीणों ने इसे सेवा के दौरान अनैतिक आचरण करार दिया। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि एक ऐसे ही मामले में पिछले दिनों महिला पुलिसकर्मी प्रियंका मिश्र पर पुलिस विभाग कार्रवाई कर चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग को भी ऐसी ही नजीर पेश करनी चाहिए।
कारण बताओ नोटिस जारी: वहीं खंड शिक्षाधिकारी, अछनेरा ने विद्यालय की दो महिला शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब के बाद कार्रवाई की बात कही है।
गांव साधन के प्राथमिक विद्यालय में फिल्मी गानों पर ठुमके लगाती हुईं शिक्षक ’ साभार इंटरनेट मीडिया
प्रभारी बीएसए ने दिए जांच के आदेश
देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
👇