बहराइच :- दिनांक 22 सितंबर 2021 को सरदार पटेल इंटर कॉलेज में कैसरगंज के शिक्षामित्रों की एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें श्री राजू दास शिक्षामित्र उत्थान मंत्र कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से
वीरेंद्र कुमार सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया मंच का संचालन प्रवेश कुमार अवस्थी ने किया नवनियुक्त ब्लॉक ने संबंधित करते हुए कहा साथियों सभी को मेरा बारबार अभिनंदन मेरा सभी शिक्षामित्र भाई बहनों से एक विनम्र सुझाव है की आज जब शिक्षामित्र के जीवन में चारों ओर अंधेरा ही अंग्रेस है ऐसे में एक जलता हुआ दीपक जो अयोध्या की धरा धाम से जो महाबली के दरबार से शिक्षामित्रों को एक प्रकाश पुंज बनकर शिक्षामित्र जीवन में अवतरित हुआ है ऐसे में अगर हम उस दीपक में एक एक बूंद तेल न डाल सके तो हवा देने का काम भी ना करे आज ना सिर्फ हमें बाकी हर एक शिक्षामित्र भाई बहन को एक आशा की किरण नजर आ रही है ऐसे में जब कोई निस्वार्थ भाव से हमारे लिए दिन रात मेहनत कर रहा है तो हमें भी पूरी तरह से सहयोग कर अपने लिए उस दीपक को प्रकाशित करने में सहयोग करें हमें आशा है और पूरे शिक्षामित्र समाज को एक आशा की किरण दिखाई पड़ रही है कि शिक्षामित्र के जीवन का अधकार दूर होगा प्रकाश में होगा।इसलिए महावली के दरबार में सभी भाई बहना जरूर हाजिरी लगाए और विश्वास था कि आपका कल्याण जरूर होगा ऐसे में सभी बंधुओं से सभी बहनों से मेरी यही प्रार्थना है कि हम सब की पूरी जिम्मेदारी है कि हमारे साथ कार्य करने वाले जो भाई बंधू शिक्षा मित्र भाई बहने हैं उनको सचेत करें] आगाह करें और अयोध्या कुछ करने की पूरे मनोयोग से तैयारी में लग जाए एक एक शिक्षामित्र एक एक शिक्षामित्र को जोड़ ले ऐसा आप प्राण कर ले कि '16 से 21 अक्टूबर तक श्री राजू दास महाराज जी द्वारा आयोजित शिक्षामित्रों के लिए उनके कल्याण के लिए जिस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है उसमें प्रतिभाग करे और अपनी जनशक्ति का उत्तर प्रदेश सरकार को एहसास करा दें कि आज भी शिक्षामित्र एशिया का सबसे संगठित परिवार है, अयोध्या जबमित्रों और उनके परिवार जनों से गली-गली टघाट गुंजायमान हो जाए दिखा देना है हमको कि शिक्षामित्र आज भी एक है और भगवान श्री रामचंद्र
की पावन धरती पर जाकर अपने जीवन को धन्य करें और जब वापस लौटे तो खुशियों से इतना लबरेज हो कि रास्ते भर सिर्फ जय श्री राम जय हनुमान जय राजू दास महाराज उसकी जुबां पर होगा कार्यकारिणी में मगनबिहारी विश्वकर्मा, अजय कुमार श्रीवास्तव राम मोविंद यादव रूद्र कुमार शुक्ला, सतोष कुमार उमा पाल वर्मा राजेश यादव पवन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सत्येंद्र कुमार मोल राम सुखदेव भास्कर आज्ञाराम बाबूराम विश्वकर्मा राम गोपाल वर्मा उपस्थित रहे।
0 Comments