बीएसए ने शिक्षकों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानें क्या है मामला

बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन तैनात अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों जो अभी तक टीकाकरण नहीं कराएं है, इनके खिलाफ नोटिस जारी कर टीकाकरण कराने की बात कही थी। इसके बाद बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों ने टीकाकरण कराने के बाद प्रमाण पत्र संलग्न कर जवाब देना शुरू कर दिये हैं।सीएमओ कार्यालय के अधीन अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी जो कोविड वैक्सीन की दोनों डोज सहित बूस्टर डोज लेने के बाद प्रमाण पत्र जमा कर रहे हैं, इन कर्मियों के वेतन बिल पर हस्ताक्षर किया जा रहा है। इन कर्मियों को जनवरी महीने का वेतन व मानदेय समय से मिल जायेगा।