महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में रंगाई-पुताई न कराने वाले और ब्लॉक स्तर पर चल रहे आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मकता प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 13 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि परतावल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बभनौली बुजुर्ग में रंगाई-पुताई न होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, कंपोजिट विद्यालय धरमौली के प्रधानाध्यापक राजरीता तथा पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेलटिकरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक बालमुकुंद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलटिकरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश त्रिपाठी एवं कंपोजिट विद्यालय महुअवा शुक्ल प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार का वेतन रोका गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर ऐसा किया गया है।
इसी प्रकार, घुघली ब्लॉक संसाधन केंद्र में आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मकता प्रशिक्षण से प्रधानाध्यापक राकेश सिंह व मजीबुल्लाह तथा शिक्षक शिवकुमार सिंह व अंजेश शुक्ला अनुपस्थित थे। ब्लॉक संसाधन केंद्र पनियरा में संचालित प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक जीतेंद्र मसीह तथा सहायक अध्यापक अकांक्षा सिंह, राजेंद्र प्रसाद व संजय कुमार भी अनुपस्थित पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर इन शिक्षकों का भी वेतन रोका गया है।