कानपुर देहात/रसूलाबाद। लालगांव बूथ पर प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक के नदारद रहने पर बीएसए ने दोनों की दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी है। इसके साथ ही सात दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है।
बूथ बनाए गए विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को मौजूद रहने के निर्देश बीएसए ने दिए हैं। वहीं गुरुवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे सुपरवाइजर सुजीत कुमार प्राथमिक विद्यालय लाल गांव पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला।
सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर बीईओ अनूप कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह व सहायक शिक्षक कविता राजपूत के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति बीएसए से की थी। डीएम व एसडीएम को भी सूचना दी गई।
बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक की दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। इसके साथ ही दोनों से सात दिन के अंदर विद्यालय से अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
0 Comments