इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन एक से छह अप्रैल तक होना है। आरओ के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एक अप्रैल को एआरओ के लिए दो अप्रैल से छह अप्रैल तक और
कम्प्यूटर असिस्टेंट पद के लिए छह अप्रैल को किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होने के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/डिग्री/डिप्लोमा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट के अलावा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और पहले व दूसरे चरण की परीक्षा के प्रवेश पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 और कम्प्यूटर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त की है, वे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए जारी अधिसूचना से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments