Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले पांच शिक्षक बर्खास्त, विभाग में मचा हड़कंप

गौरीगंज (अमेठी)। कूटरचित दस्तावेज के सहारे परिषदीय स्कूल में सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल करना पाँच शिक्षकों को भारी पड़ा मामला संज्ञान में आने व जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने के बाद बीएसए ने शुक्रवार को पांचों शिक्षकों को बखास्त कर दिया। शिक्षकों को बर्खास्त करने के बाद संबंधित ब्लॉकों के बीईओ को बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनसे वेतन की रिकवरी सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। बीएसए की कार्रवाई में बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।





वर्ष 2016 में आई 16 हजार शिक्षक भर्ती में फिरोजाबाद के अनुपम कुमार सिंह को अमेठी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे जिवनंदन तिवारी में नियुक्ति मिली थी इसी तरह फिरोजाबाद के ही श्याम राठौर की सिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय पेहरिया भारतेंदु सिंह को बाजार शुकुल के प्राथमिक विद्यालय पूरे बख्तावर, अनुज कुमार सिंह को इसी ब्लॉक के पीएस शेखपुर व कौशलेंद्र यादव को बाजार शुकुल के ही पूरे पाहा स्थित प्राथमिक स्कूल में बतौर सहायक अध्यापक तैनाती दी गई थी शिक्षकों को तैनाती मिलने के कुछ दिन बाद फिरोजाबाद के ही एक व्यक्ति ने पांचों शिक्षकों के खिलाफ शासन में शिकायत की। शिकायतकर्ता का कहना था कि इसी नाम के पांच शिक्षक फिरोजाबाद के अलग-अलग विद्यालय में कार्यरत हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि एक नाम पर फिरोजाबाद व अमेठी में कार्यरत इन शिक्षकों के नाम ही नहीं पता, पैन कार्ड, आधार कार्ड व हाईस्कूल समेत सभी शैक्षिक अभिलेख के विषय, अनुक्रमांक, पूणांक व प्राप्तांक तक एक हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन ने न सिर्फ फिरोजाबाद व अमेठी के बीएसए बल्कि एसटीएफ को भी जांच करने की जिम्मेदारी दी। जांच के दौरान फिरोजाबाद के तत्कालीन बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक (मौजूदा बीएसए अमेटी) ने पाया कि फिरोजाबाद में कार्यरत सभी शिक्षकों के अभिलेख सही हैं। उधर, एसटीएफ ने जांच में पाया कि जो पांच शिक्षक अमेठी में नौकरी कर रहे है उन्होंने फिरोजाबाद में अपने जो पते दिखाए हैं वह फर्जी हैं। दो वर्ष पूर्व एसटीएफ को रिपोर्ट मिलने के बाद अमेठी में उपरोक्त सभी शिक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए उन्हें कारा बताओ नोटिस जारी किया गया।



नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद शिक्षकों को एक-एक कर तीन नोटिस दी गई लेकिन उन्होंने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। इससे नाराज मौजूदा बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने तीन चार माह पूर्व सभी शिक्षकों को अपनी बात व साक्ष्य रखने का अंतिम मौका दिया था। अंतिम मौका मिलने पर भी शिक्षकों के उपस्थित नहीं होने व जवाब नहीं देने के बाद शुक्रवार को बीएसए ने सभी को बखास्त कर दिया। बीएसए की और से जारी बर्खास्तगी आदेश में संबंधित ब्लॉकों के बीईओ को सभी से नौकरी के दौरान लिए गए संपूर्ण वेतन की रिकवरी कराने व केस दर्ज कराकर अवगत कराने को कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts