Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परीक्षा में हुई बेसिक विभाग की किरकिरी ,प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने पर टली परीक्षा, अब 28 को

गगहा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चल रहीं सत्र परीक्षाएं सिस्टम की अव्यवस्था की किरकिरी कर रही हैं। दो सत्र बाद परिषदीय विद्यालयों में इस सप्ताह के मंगलवार से वार्षिक परीक्षा शुरू हुई हैं।


गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में बिना तैयारी के वार्षिक परीक्षा तो शुरु करा दी। मगर महज पांच दिन के अंदर तीन बार प्रश्नपत्रों के नहीं होने के कारण टाल दिया गया है। पहले 22 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को टाला गया। इस बार 25 मार्च को कक्षा एक से आठ तक में आयोजित होने वाली कला विषय की परीक्षा को टालते हुए 28 मार्च कर दिया। इसके साथ ही 26 मार्च को कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों की कार्यानुभव एवं नैतिक शिक्षा विषय की परीक्षा भी टालते हुए 28 मार्च कर दिया गया है। यह जानकारी बीएसए कार्यालय से सोशल मीडिया के वाट्सअप पर शिक्षकों को दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts