यूपीटीईटी UPTET परीक्षा (UPTET Exam) के जरिए सरकारी नौकरी करने का मौका मिल सकता है. यूपीटीईटी UPTET परीक्षा (UPTET Exam Full Form) का फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा है (UP Teacher Eligibility Test).यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी. इस परीक्षा के साथ कई विवाद जुड़ चुके हैं. यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Exam) में शामिल हुए अभ्यर्थी काफी बेसब्री से अपने रिजल्ट (UPTET Result) का इंतजार कर रहे हैं. यूपीटीईटी रिजल्ट (UPTET Result) ऑफिशियल वेबसाइट official website updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. यूपी सरकार (UP Government) का गठन होते ही यूपीटीईटी UPTET 2021 रिजल्ट (UPTET 2021 Result) जारी कर दिया जाएगा.
सामने आई देरी की नई वजह
यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट (UPTET Result 2021) यूपी सरकार (UP Government) के गठन के बाद किया जाएगा. जानकारी information के अनुसार, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 (UP CM Yogi Adityanath) का गठन आज यानी 25 मार्च 2022 को कर दिया जाएगा. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि यूपीटीईटी रिजल्ट Results 2021 (UPTET 2021 Result) भी आज या उसके बाद जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
0 Comments