बेसिक शिक्षा विभाग: अब प्रेरणा ऐप से एक क्लिक में मिलेगी परिषदीय विद्यालयों की जानकारी- जानें प्लान
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag के संचालित परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya के डेटा एक क्लिक click में दिखाई देगा। बेसिक शिक्षा महानिदेशक Basic shiksha Mahanideshak के दिशा निर्देश पर जिले के 511 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की प्रेरणा एप Prerna App's के जरिए जियो टैगिंग से जोड़ा गया है।जियो टैगिंग से जुड़ने के बाद से चारों ब्लॉक में संचालित स्कूलों school की सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। साथ ही स्कूलों school में पढ़ाई साथ होने वाले कार्यक्रम का भी अपडेट मिलेगा।
ऐप App पर स्कूलों school की पूरी जानकारी, बच्चों की संख्या, शिक्षकों teacher की संख्या, ब्लॉक, गाँव और पंचायत का नाम अपडेट update किया गया। वही स्कूल के बनाने की तिथि, सुविधाओं से जुड़ी जानकारी information और स्कूलों school में होने वाले कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी एप्लिकेशन App's पर मिलेगी।
0 Comments