Random Posts

परीक्षा ड्यूटी से कतराने वाले शिक्षक होंगे कार्यमुक्त

वाराणसी, यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से भागने वाले निजी विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है। डीआईओएस ने निजी स्कूलों को चेतावनी पत्र भेजने के साथ ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है जिन्होंने परीक्षा ड्यूटी से मना किया। ड्यूटी से गायब होने वाले शिक्षकों के कारण शुरुआती दो दिन बोर्ड परीक्षा में अव्यवस्था फैल गई थी।

यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं का बोझ धीरे-धीरे कम होने के बाद अब गैरजिम्मेदारों पर कार्रवाई की तैयारी है। डीआईओएस डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। निजी विद्यालयों की तरफ से माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर शिक्षकों की सूची अपलोड की गई थी। सूची के आधार पर बोर्ड परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर मुख्यालय से इनकी ड्यूटी लगाई गई मगर बिना किसी सूचना के यह शिक्षक ड्यूटी से गैरहाजिर हो गए। यही नहीं, अधिकतर ने फोन बंद कर दिए और केंद्रों तक सही सूचना नहीं भेजी। परीक्षा की शुरुआत में ही इससे अव्यवस्था फैल गई थी। अब ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश निजी स्कूलों को दिया गया है

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week