वाराणसी, यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से भागने वाले निजी विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है। डीआईओएस ने निजी स्कूलों को चेतावनी पत्र भेजने के साथ ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है जिन्होंने परीक्षा ड्यूटी से मना किया। ड्यूटी से गायब होने वाले शिक्षकों के कारण शुरुआती दो दिन बोर्ड परीक्षा में अव्यवस्था फैल गई थी।
- जनपद के परिषदीय स्कूलों में 20 हजार बच्चों का नहीं बना आधार कार्ड, नहीं मिल रहा योजना का लाभ
- UPPSC: प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा में 2228 अभ्यर्थी सफल
- यूपीएचईएससी: असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा के 23 पदों पर अंतिम चयन परिणाम घोषित
- हाईकोर्ट ने का-मृतक आश्रित की नौकरी अधिकार नहीं, यह है राहत देने की है योजना
- 68500 शिक्षक भर्ती मामले में धन उगाही करने के आरोप में कई शिक्षक किए गए निलम्बित, देखें उनके आदेश
- विद्यालय समय परिवर्तन के सम्बन्ध में शिक्षक संघ का ज्ञापन।
- पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक संघ करेगा आंदोलन
- बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा और आगामी कार्य योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
- यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी में लगे कंट्रोल रूम में 10 शिक्षक मिले गैरहाजिर, रोका वेतन
- औचक निरीक्षण में दो स्कूलों पर मिले ताले तो वहीं 71 शिक्षक गैरहाजिर, पढ़े पूरी खबर
- परिषदीय स्कूलों में शिक्षक ही गायब है तो कैसे बेहतर होगा बच्चों के पठन पाठन का स्तर, BSA गायब शिक्षकों को नोटिस भेजा
यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं का बोझ धीरे-धीरे कम होने के बाद अब गैरजिम्मेदारों पर कार्रवाई की तैयारी है। डीआईओएस डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। निजी विद्यालयों की तरफ से माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर शिक्षकों की सूची अपलोड की गई थी। सूची के आधार पर बोर्ड परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर मुख्यालय से इनकी ड्यूटी लगाई गई मगर बिना किसी सूचना के यह शिक्षक ड्यूटी से गैरहाजिर हो गए। यही नहीं, अधिकतर ने फोन बंद कर दिए और केंद्रों तक सही सूचना नहीं भेजी। परीक्षा की शुरुआत में ही इससे अव्यवस्था फैल गई थी। अब ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश निजी स्कूलों को दिया गया है
No comments:
Post a Comment