बरेली। बीएड की काउंसिलिंग 30 सितंबर से शुरू होकर 31 अक्तूबर तक चलेगी। दस अक्तूबर से सत्र प्रारंभ हो जाएगा। शासन के आदेश के बाद रुहेलखंड विवि ने काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग का प्रस्तावित कार्यक्रम प्रमुख सचिव डॉ. सुधीर एम बोबड़े को भेजा गया था। पहले चरण में काउंसलिंग की तिथि 28 सितंबर रखी गई थी लेकिन बाद में शासन ने संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय से मांगा। अब शासन ने नए कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पूल काउंसलिंग सात नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी। ब्यूरो
0 Comments