Breaking Posts

Top Post Ad

उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को नियमित किया जाए, सांसद के माध्यम से शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ shikshak Sangh ने मुख्यमंत्री CM को ज्ञापन भेजा। उन्होंने हिमांचल प्रदेश की तरह यूपी Uttar Pradesh के भी शिक्षामित्रों shikshamitro को नियमित करने की मांग की।शिक्षा मित्र रविवार Sunday को सांसद घनश्याम सिंह लोधी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने सांसद के जरिए मुख्यमंत्री CM को ज्ञापन भेजा। 




उसमें कहा है कि वह कई वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों parishadiya vidyalaya में पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। लेकिन उनका मानदेय manday काफी कम है। मंहगाई के दौर में इतने कम मानदेय में गुजारा नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री CM से नियमित, मूल विद्यालय में तैनाती, मेडिकल अवकाश , बीमा योजना Bima yojna का लाभ और 40 हजार रुपये का वेतनमान दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष नरेश कुमार मीणा, रमेश चंद्र, किरनपाल सिंह, बचन सिंह, होरी लाल सैनी, सुब्हान अली, चंद्रपाल, मखदूम शामिल थे

No comments:

Post a Comment

Facebook