Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

2 घन्टे की स्पेशल डिबेट: अनुदेशक, शिक्षामित्र के लिए एक साल लड़ी लड़ाई, सरकार ने कोई भी नहीं ली अंगड़ाई, दोनों भुखमरी से पीड़ित लगा रहे भावुक गुहार

 देश में शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार पर अब न मीडिया बात करती है न जनता सुनना चाहती है। जबकि असलियत कुछ और है, प्रत्येक देश की रीढ़ की हड्डी यही तीन मुख्य मुद्दे है जिनसे विकास की धारा निकलती है।

फिर भी मीडिया ही नहीं देश की जनता और नेता तीनों इन मुद्दों से कन्नी काटते है। हम सब चाहते है हमारा बच्चा स्वस्थ पैदा हो, हमारा बच्चा शिक्षित हो, हमारे बच्चे को एक अच्छा रोजगार मिल जाए। बस हमारी सभी मनोकमाना पूरी हो जाएंगी और हम अपनी जिम्मेदरी से भी पार पा लेंगे।



लेकिन सवाल इन की चाहत करेगा कौन पूरी, सरकार या कोई और?
इसी बात को मुद्दा मानकर स्पेशल कवरेज न्यूज के संपादक शिवकुमार मिश्रा ने 25 अक्टूबर 2021 को इस मुहिम को शुरू किया। कारवां बढ़ता गया लोग जुडते गए। सबसे अनुदेशक , बीपीड , विशिष्ट बीटीसी , असि प्रो , ग्राम प्रहरी , एंबुलेस कर्मी , स्वास्थ्य विभाग , होमगार्ड, मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक , राजस्थान के रीट अभ्यर्थी , यूपी एसआई भर्ती , उत्तराखंड DELED ,समेत की बेरोजगार संगठन और फिर शिक्षा मित्र भी जुड़े। अब तक पूरी साल अनवरत ये प्रोग्राम चला।

अब आज इसकी एक वर्ष हो चुकी यही इस अवसर पर आज सबके साथ एक दो घंटे का प्रोग्राम रहेगा आप सब रोजना की तरह आज जुड़ें जरूर। और अपने विचार रखें। हमने डिबेट के बाद अनुदेशक के मानदेय में दो हजार की वृद्धि कराई , विपक्ष के चुनावी एजेंडा में शामिल कराया , अब कोर्ट में मामला फाइनल हो चुका है बस आदेश आना है, जल्द है आ जाएगा। अब शिक्षा मित्र डेढ़ लाख और अनुदेशक 27000 हजार ग्राम प्रहरी 70000 हजार , बीपीड भर्ती , असि प्रो , आंगनवाड़ी , रसोइया सबका भला करने के लिए अब आपकी बहुत सख्त जरूरत है अगर आप जाग जाएंगे तो सरकार आपको हक देकर अपनी जन छुड़ाएगी।
  देखें लाइव विडियो👇


 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts