Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी के मुख्य सचिव अगले साल जनवरी में अपने गांव के बेसिक के बच्चों की लेंगे परीक्षा

 मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मऊ के अपने गांव पहाड़ीपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और कहा कि वह आगामी जनवरी में इस प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। विद्यालय के बच्चों ने अब तक क्या सीखा है, क्या नया किया है और क्या नई सोच है। यह सब जानेंगे।


वार्तालाप के दौरान मुख्य सचिव ने बच्चों एवं सहायक अध्यापकों से शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की और बच्चों से प्रश्न भी पूछे। सही उत्तर प्राप्त होने पर बच्चों का उत्सावर्धन भी किया। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज के अनुभव के बारे में बच्चों से पूछा और बेहतर शिक्षा के लिये सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि निपुण भारत के तहत त्रैमासिक परीक्षा आयोजित होनी है, इसके लिए सभी बच्चों को पूरी मेहनत व लगन से तैयारी करनी है।


उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास की तमाम योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही है। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान से पहाड़ीपुर के अमृत सरोवर और हर घर जल योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी को दीपावली और छठ पूजा की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts