बुलंदशहर। परिषदीय स्कूलों में स्कूल महानिदेशक के आदेश पर बीएसए का निरीक्षण जारी है। बीएसए बीके शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ जहांगीराबाद के बेसिक स्कूलों में निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को 40 शिक्षक और शिक्षामित्र बिना बताए अनुपस्थित मिले।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी थी। इसके अलावा उपस्थिति पंजिका में भी शिक्षकों के हस्ताक्षर नहीं मिले हैं। बताया क़ि शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन रोक दिया है। शिक्षकों को नोटिस देकर जवाब तलब भी कर लिया गया है। बीएसए ने बताया कि बेसिक स्कूलों में निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। यदि कोई शिक्षक बिना बताए अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
0 Comments