लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अन्तर्जनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्थानान्तरण पोर्टल को interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर लाइव किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।
इस बारे में सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्रवाई के लिए जारी शासनादेश के क्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के पोर्टल पर लाइव किया जाना है।
सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि बीते 2 जून को शैक्षिक सत्र 2023- 24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्रवाई राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये है। इस सम्बन्ध में पोर्टल पर सूचना लाइव की जायेगी।