कस्तूरबा विद्यालयों में निकली शिक्षिकाओं की भर्तियां, करें आवेदन
विज्ञप्ति
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, लखनऊ के पत्रांकः के०जी० बी० वी० / 1121/2023-24 दिनांक 25.04.2023 एवं पत्रांक के०जी० बी० वी० / 1790/2023-24 दिनांक 12.05.2023 तथा अपर मुख्य सचिव उ०प्र० शासन पत्रांक संख्या: 1553/68-5-2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 के क्रम में जनपद हमीरपुर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों के रिक्त महिला पदों पर निर्धारित अहंता रखने वाले अभ्यर्थियों से शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए संविदा पर कार्य करने हेतु पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हमीरपुर के कार्यालय में इस प्रकार प्रेषित किया जाय कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि दिनांक 25.07.2023 को सायं 5:00 बजे अवश्य प्राप्त हो जाय। साधारण डाक से दस्ती रूप से एवं निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। रिक्त महिला पदों का विवरण निम्नवत है
0 Comments