मांग: तदर्थ शिक्षकों को एक साल का बकाया वेतन मिले

 लखनऊ। तदर्थ शिक्षकों ने बुधवार को याचना कार्यक्रम के तहत बजरंगबली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीताराम नाम जाप कर एक साल का बकाया वेतन मांगा।




तदर्थ शिक्षक नौ दिन से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में धरना दे रहे हैं।

प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी चेत नारायन सिंह, पूर्व एमएलसी बाबूराम शास्त्रत्त्ी, प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह सहित कई शिक्षक नेताओं ने याचना कार्यक्रम को नैतिक समर्थन दिया।




 सभी ने कहा कि जब तक वेतन जारी नहीं हो जाता है, वह उनका साथ देंगे।

UPTET news