यूपी टीचर ट्रांसफर: 10% अतिरिक्त सीटों पर स्थानांतरण के लिए विधायक से मिले शिक्षक

 यूपी के जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद में गतिमान अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के अंतर्गत द्वितीय सूची निर्गत कराने एवं आकांक्षी जनपद से सीट बढ़ाने के सम्बन्ध में अनुरोध पत्र सौंपा गया।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने विधायक विनय वर्मा को अनुरोध पत्र देते हुए कहा कि 08 फरवरी 2023 को 8 आकांक्षी जनपदों को शामिल करते हुए अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु जनपद सिद्धार्थनगर के हम शिक्षक / शिक्षिकाओं ने तीन दिवसीय क्रमिक सत्याग्रह के दौरान आपके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया था।

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आकांक्षी जनपदों को शामिल करने के लिए आपके अश्वासन पर ही अपना सत्याग्रह समाप्त किया था जिसके सुखद परिणाम वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में (आकांक्षी जनपद को शामिल करते हुए) गतिमान अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया है जिसके लिए न केवल सिद्धार्थनगर से बल्कि सभी आकांक्षी जनपदों के शिक्षक / शिक्षिकाओं की तरफ से आप महोदय का कोटिशः आभार एवं धन्यवाद शिक्षक समाज सदैव आपका आभारी रहेगा। 69 हज़ार शिक्षक भर्ती की महिला शिक्षकों ने ट्वीटर अभियान चलाकर कार्यमुक्त करने की रखी मांग, 10 जुलाई को धरने की सूचना के साथ डीएम को सौंपा ज्ञापन

महोदय जैसा कि हमने अपने पूर्व पत्र में भी अनुरोध किया था कि यदि 8 आकांक्षी जनपदों के लिए भी स्थानान्तरण में भी यदि समान प्रक्रिया ही अपनाई गई तो हमारा संख्यानुपात अन्य जनपदों की अपेक्षा सदैव शून्य ही रहेगा क्योंकि अन्य 67 जनपद 15-15 % के रूप में कुल 30% की संख्या में पूर्व में भी स्थानान्तरण का लाभ ले चुके है।

गतिमान स्थानान्तरण प्रक्रिया में 10% शिक्षको का ही स्थानान्तरण हुआ है जोकि पिछले लगातार दो प्रक्रिया में लगभग शून्य पर रहने वाले आकांक्षी जनपदों के लिए अत्यतं न्यून प्रतीत हो रहा है अत: आपसे अनुरोध है कि कम से कम 10% बढाते हुए कुल 20% करवाने का कष्ट करें | यूपी टीचर ट्रांसफर: सवालों के घेरे में तबादला सूची, वेटेज कैंसिल करने का शिक्षकों ने लगाया आरोप

महोदय संज्ञानित हो कि जनपद से कुल 10% शिक्षको की सूची जारी हुई जिसमे लगभग 100 से अधिक सीटे तकनीकी कारणों तथा अक्षमता के कारण रोक दिए गए शिक्षक तथा कुछ शिक्षको द्वारा स्वयं से स्थानांतरण नहीं लिए जाने के कारक रह गयी है और ऐसा ही अन्य में भी है। अतः अनुरोध है कि इन रिक्त हुए सीटों के सापेक्ष दूसरी अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची प्रकाशित करवाने का प्रयास करें।

महोदय के संज्ञान में ये भी लाना है कि स्थानान्तरण में कुछ भारांक प्रदान किये गए है जो कि स्वयं में ही संदेहास्पद थे क्योंकि प्रत्येक सेवा वर्ष के लिए जहाँ एक अंक वही आसाध्य रोगों के लिए 20 अंक प्रदान किया गया है जिसका एक परिणाम यह रहा कि वरिष्ठता अत्यंत नकारात्मक रूप से प्रभावित हुई क्योंकि जहाँ सामान्य शिक्षक 8-10 वर्ष की सेवा के पश्चात 7 या 17 (महिला) आदि भारांक के साथ न केवल इस प्रक्रिया से वंचित रह गए बल्कि भविष्य में इस नियमावली के तहत स्थानान्तरण की उम्मीद नहीं रख सकते वहीं दो वर्ष सेवा देने वाला शिक्षक (जिनसे विभाग ने स्थानान्तरण का दावा न करने का हलफनामा भी लिया था) 22 अंक प्राप्त करने हुए भारी संख्या में लाभान्वित हुए और भविष्य में भी होंगे।

वहीं दूसरी ओर यद्यपि मेडिकल बोर्डों का गठन किया गया पर बोर्ड के द्वारा दिव्यांग / रोगी का भौतिक परीक्षण न करते हुए मात्र पत्रावलियों में सत्यापन के आधार पर भारांक प्रदान कर दिया गया जिससे इस स्थानान्तरण प्रक्रिया की शुचिता भी संदेह के घेरे में है |

अतः महोदय हम शिक्षक / शिक्षिकाओं को आपसे पूर्ण आशा है कि आप हमारी स्थिति पर विचार करते हुए मुख्य रूप से द्वितीय स्थानान्तरण सूची निर्गत किये जाने हेतु तथा 8 आकांक्षी जनपदों पर अनुग्रह के रूप में 10% अतिरिक्त सीटों पर स्थानांतरण हेतु उचित एवम आवश्यक कार्यवाही करेंगे। हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे |