पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

 पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2023 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। 28 जुलाई तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे फॉर्म सेट को मुद्रित करना है और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ हार्डकॉपी पंजीकृत डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आयोग के गेट नंबर-3 पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर पर उपलब्ध करानी होगी। प्री में 4047 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। त्रुटि संशोधन का मौका मिलेगा। यह सुविधा भी 21 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।


आवेदन के दौरान ही परीक्षा केंद्र के जिले का नाम भी चुनना होगा। अभ्यर्थियों को प्रयागराज या लखनऊ में कोई एक जिला चुनना होगा। आरक्षण के दावे के संबंध में प्रस्तुत अभ्यर्थियों के जाति प्रमाणपत्र डिजिटल प्रारूप में भी स्वीकार किए जाएंगे, लेकिन उनके साथ निवास प्रमाणपत्र आवश्यक है। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों का प्रमाणपत्र एवं दिव्यांगता प्रमाणपत्र आदि के प्रारूप की पीडीएफ फाइल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।