सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर टीचर वेकेंसी: मध्यप्रदेश के 3 हजार स्कूलों में Computer Teacher ‘s की भर्ती के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को जारी कर दुए गए हैं।
ICT@SCHOOL परियोजना के अंतर्गत 2592 स्कूलों में कंप्यूटर लैब की स्थापना की जानी है और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए जाएं।
- अयोध्या में 70 शिक्षकों को मिली जॉइनिंग:69 हजार भर्ती वाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा ट्रांसफर
- 'हर शिक्षक कराए 50 नए बच्चों का इनरोलमेंट', यूपी में 'स्कूल चलो अभियान' में लाई गई तेजी
- UP News: KGBV में पुरुष शिक्षकों के संविदा नवीनीकरण पर रोक का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज
- UP Teachers Transfer: शिक्षकों के तबादले में फंसा नया पेंच, कार्यमुक्त होने पर रोक, सचिव ने जारी किया आदेश
- UPPSC : चुनाव से पहले भर्ती का दबाव, जल्द गठित होगा आयोग, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती का इंतजार
- Kushinagar News: शिक्षक नेता ने लगाया शिक्षकों से वसूली का आरोप
- UP TET 2023 : 15 जुलाई से शुरू हो रही यूपी टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया! आयोग ने योग्यता की कर दी घोषणा
- यूपी टीचर ट्रांसफर: सवालों के घेरे में तबादला सूची, वेटेज कैंसिल करने का शिक्षकों ने लगाया आरोप
ऐसा आदेश लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल के आयुक्त द्वारा
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्य ICT@SCHOOL के नाम जारी
पत्र में दिया गया है।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित ICT@SCHOOL परियोजना के
अंतर्गत 2592 स्कूलों में कंप्यूटर लैब की स्थापना की जानी है और कंप्यूटर
इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए जाएं।
वर्ष 2021-22 में 156 स्कूलों में कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई
है। इन सभी स्कूलों में भी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए जाएं।
वर्ष 2022-23 में 2436 विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना की
कार्यवाही प्रगति पर है, जिन विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना हो
चुकी है, उन विद्यालयों में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को संदर्भित पत्र में
दिये गये निर्देशों के अनुसार आमंत्रित किया जाए एवं जिन विद्यालयों में
कम्प्यूटर लैब की स्थापना की कार्यवाही प्रचलन में है।
ऐसे विद्यालयों में लैब स्थापना की कार्यवाही पूर्ण की जाकर कम्प्यूटर
इन्स्ट्रक्टर को आमंत्रित किया जाए। किसी भी स्थिति में लैब स्थापना से
पूर्व कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर न रखा जाए।
आई. सी. टी. लैब में प्रावधानित कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर का पद
ICT@School योजना के अंतर्गत है। अतः इस पद की रिक्तियाँ GFMS पोर्टल पर
प्रदर्शित नहीं होंगी, जिन स्कूलों में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की आवश्यकता
है, उन विद्यालयों की सूची विमर्श पोर्टल के आई.सी.टी. मॉड्यूल में उपलब्ध
करायी जाएगी।
आई.सी.टी. लैब के क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग से संबंधित मॉड्यूल को
विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में समस्त जारी निर्देश
एवं चयनित विद्यालयों की सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध है। साथ ही कम्प्यूटर
इन्स्ट्रक्टर को रखने से संबंधित विवरण विमर्श पोर्टल के आई.सी.टी. लैब
मॉड्यूल में उपलब्ध है।
कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर के लिये आवेदक के पास SSS-2-आई.टी. का स्कोर कार्ड धारी आवेदक ही पात्र होंगे।
अतः कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित
करें कि आवेदक के पास GFMS पोर्टल जनरेटेड SSS-2-आई.टी. का स्कोर कार्ड है,
जिसकी पुष्टि GFMS पोर्टल से की जा सकती है। किसी भी स्थिति में बिना
स्कोर कार्ड के कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को नहीं रखा जाए।
आमंत्रित किये गये कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की ज्वाइनिंग हेतु विमर्श
पोर्टल पर “आई.सी.टी. लैब – कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर” मॉड्यूल विकसित किया
गया है, जिसमें इन्स्ट्रक्टर आमंत्रित किये गये आवेदक की ज्वाइनिंग करायी
जाए।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के मानदेय भी एक विमर्श पोर्टल के आईसीटी लैब
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर द्वारा तैयार किया जाएगा एवं भुगतान समग्र शिक्षा
अभियान योजना के अंतर्गत किया जाएगा।