Teacher Bharti 2023: शिक्षक के 4000 से अधिक पदों पर निकली हैं भर्तियां, इस तारीख तक करें अप्लाई

 EMRS Teacher Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स NESTS की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की है गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 4062 रिक्त पद भरे जाएंगे. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाना होगा.

जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में शिक्षण कर्मचारियों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से प्रिंसिपल, पीजीटी और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के विभिन्न पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर 31 जुलाई रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

प्रिंसिपल – 303 रिक्तियां

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) – 2266 रिक्तियां

अकाउंटेंट – 361 रिक्तियां

जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) – 759 रिक्तियां

लैब अटेंडेंट – 373 रिक्तियां

सैलरी डिटेल्स

प्रिंसिपल के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 12 के तहत 78,800 से 2,09,200 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं, पीजीटी टीचर को लेवल 8 के तहत 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये मिलेगी. अकाउंटेंट के पद पर सेलेक्ट होने वालों को लेवल 6 के तहत 35,400-1,12,400 रुपये सैलरी मिलेगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?

  1. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं.
  2. मुखपृष्ठ पर, भर्ती पर क्लिक करें.
  3. प्रिंसिपल/पीजीटी/गैर-शिक्षण स्टाफ (जैसा लागू हो) के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  4. रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
  5. शुल्क का भुगतान करें, पूरा फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें.
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

इस वैकेंसी के माध्यम से प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों 2000 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, पीजीटी टीचर के पद पर 1500 रुपये फीस जमा करके आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 1000 रुपये फीस जमा करने होंगे.