मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में लिपिक संवर्ग में नव चयनित 35 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश
खन्ना, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आज यहां सड़क पर नमाज नहीं होती है तो हनुमान चालीसा भी नहीं होती है। पिछले 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ इंजन के रूप में सामने आया है तो इसकी एक बड़ी वजह प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था भी है। वह लिपिकीय संवर्ग में पुलिस में भर्ती हुए 1148 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे।- Amethi News: स्थानांतरित 44 शिक्षक नहीं होंगे कार्यमुक्त
- 69000 शिक्षक भर्ती और ट्रांसफर मामले में बोले हिमांशु
- अंतर्जनपदीय तबादला सूची के खिलाफ कोर्ट में डाली गई दर्जनों याचिकाएं, सुनवाई आज
- तबादले के बाद भी 31 शिक्षक नहीं किए गए कार्यमुक्त, गैर जिले नहीं जाना चाहते 12 शिक्षक
- गलत कागजात लगाकर वेटेज लेने वाले शिक्षकों पर होगी कार्यवाही: सचिव
- शिक्षकों ने तबादले में वेटेज के लिए परिजनों को बना दिया रोगी: जांच कमेटी को मिली कमियां, शिक्षक हुए अपात्र
- सात साल में 12 शिक्षक भर्तियां, चार साल से सन्नाटा; देखें कब कितने पदों पर आई भर्ती
- कृषि विभाग में 3466 पदों पर भर्ती की जाएगी
- स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के नाम पर की जा रही वसूली, शिकायतों पर शासन ने जारी की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी,कई अधिकारी रडार पर
जनवरी में होने वाले श्रीरामजन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक शील वर्द्धन सिंह अयोध्या पहुंचे।
उन्होंने जिले के वरिष्ठ सुरक्षा अफसरों के साथ निर्माणाधीन राममंदिर समेत समूचे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही अधिकारियों के साथ बैठक कर भविष्य की सुरक्षा योजनाओं पर मंथन किया।
उन्होंने जिले के वरिष्ठ सुरक्षा अफसरों के साथ निर्माणाधीन राममंदिर समेत समूचे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही अधिकारियों के साथ बैठक कर भविष्य की सुरक्षा योजनाओं पर मंथन किया।