परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सदन में बुलंद आवाज

 

मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी जी ने TET अनिवार्यता का मुद्दा मजबूती से उठाया

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जनपद जौनपुर की मछलीशहर विधानसभा से माननीय विधायक डॉ. रागिनी जी ने आज सदन में परिषदीय शिक्षकों की TET अनिवार्यता सहित अन्य ज्वलंत

समस्याओं को जोरदार और प्रभावशाली तरीके से उठाया।

डॉ. रागिनी जी द्वारा शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाना,
शिक्षक समुदाय के संघर्ष और अपेक्षाओं को मजबूती प्रदान करता है।


📌 प्रमुख बिंदु

  • परिषदीय शिक्षकों की TET अनिवार्यता का मुद्दा

  • शिक्षकों से जुड़ी अन्य प्रशासनिक व सेवा संबंधी समस्याएँ

  • सदन में शिक्षक हित में सशक्त पक्ष रखे जाने की पहल


🙏 शिक्षक समुदाय की ओर से आभार

माननीय विधायक डॉ. रागिनी जी के इस सराहनीय प्रयास के लिए
समस्त शिक्षक समुदाय की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद

UPTET news