प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पहली बैठक में आयोग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं को लेकर अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में 29–30 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) के आयोजन को लेकर शीघ्र समय सारिणी (Exam Schedule) तैयार करने के निर्देश परीक्षा नियंत्रक को दिए गए। इसके साथ ही वर्ष 2022 की TGT एवं PGT भर्ती परीक्षाओं की आयोजन समयसारिणी भी जल्द आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
📌 बैठक की प्रमुख बातें (Key Highlights)
-
📅 UP TET परीक्षा के आयोजन हेतु शीघ्र समयसारिणी तैयार होगी
-
🧑🏫 TGT 2022 एवं PGT 2022 परीक्षाओं की तिथियों का प्रस्ताव जल्द
-
🔍 आयोग में आंतरिक विजिलेंस प्रणाली स्थापित करने का निर्णय
-
🧾 विजिलेंस अधिकारी की नियुक्ति होगी
-
⚖️ परीक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों पर होगी सख्त निगरानी
-
🏛️ सभी परीक्षाएं निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण तरीके से कराने पर जोर
❗ TET स्थगन को लेकर स्थिति स्पष्ट
बैठक में टीईटी परीक्षा स्थगित होने की चर्चाओं पर अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि TET को स्थगित करने का कोई निर्णय बैठक में नहीं लिया गया है।
आयोग का फोकस फिलहाल सभी प्रस्तावित एवं लंबित परीक्षाओं के लिए व्यवस्थित परीक्षा कैलेंडर तैयार करने पर है।
🗓️ परीक्षा कैलेंडर कैसे बनेगा?
-
अन्य आयोगों एवं भर्ती संस्थाओं के परीक्षा कैलेंडर का अध्ययन
-
टकराव से बचने के लिए समन्वित कार्यक्रम तैयार
-
उसी आधार पर परीक्षाओं की अंतिम तिथियां तय होंगी
-
परीक्षा केंद्रों का चयन एवं परीक्षा एजेंसी का चयन समयबद्ध तरीके से
🎓 Assistant Professor भर्ती पर भी चर्चा
उपसचिव एवं आयोग के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार—
-
विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
-
साक्षात्कार से जुड़े लंबित बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी
-
परीक्षण के बाद शीघ्र निर्णय लिया जाएगा
-
न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में अन्य लंबित मामलों पर भी विचार
🔍 निष्कर्ष
आयोग की पहली बैठक से यह स्पष्ट है कि अब
-
परीक्षाओं में पारदर्शिता,
-
विजिलेंस सिस्टम,
-
और निश्चित परीक्षा कैलेंडर
पर विशेष जोर दिया जाएगा।
लंबे समय से इंतजार कर रहे TET, TGT और PGT अभ्यर्थियों के लिए यह एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।