UP Teacher Mutual Transfer News | Inter District Transfer | BTC Teacher Union Demand
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत परिषदीय शिक्षकों के लिए गर्मी और जाड़े की छुट्टियों में पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) की व्यवस्था है। इसके तहत शिक्षक जिले के भीतर (अंतःजनपदीय) और जिले के बाहर (अंतरजनपदीय) आपसी सहमति से स्थानांतरण करा सकते हैं।
लेकिन शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाने के बावजूद अब तक पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर कोई सरकारी आदेश जारी नहीं हुआ है। इससे हजारों शिक्षकों का नया साल फीका पड़ता नजर आ रहा है और विभाग के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है।
❄️ शीतकालीन अवकाश में भी नहीं मिला अवसर
परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। यही वह समय होता है जब शिक्षक आपसी तालमेल बनाकर पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी करते हैं।
लेकिन आदेश न आने के कारण
👉 आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी
👉 ट्रांसफर पोर्टल नहीं खुला
👉 शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं
🧑🏫 BTC शिक्षक संघ ने उठाई मांग
इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है।
संघ का कहना है कि—
-
जाड़े की छुट्टियों में ही
-
पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया
-
पूरी करने का कार्यक्रम तुरंत जारी किया जाए
ताकि शिक्षक
✔ अपने घर के नजदीक
✔ पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के अनुरूप
✔ विद्यालय चुन सकें।
⏳ देरी से पूरी प्रक्रिया पर खतरा
बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि—
-
आदेश जारी होने के बाद भी
-
पेयर (तालमेल) बनाना,
-
ऑनलाइन आवेदन,
-
दस्तावेज सत्यापन
जैसी प्रक्रियाओं में पर्याप्त समय लगता है।
यदि आदेश में और देरी हुई तो
❌ शीतकालीन अवकाश में ट्रांसफर संभव नहीं
❌ पूरी प्रक्रिया अधूरी रह सकती है
📢 शिक्षकों की स्पष्ट मांग
शिक्षकों ने शासन से मांग की है कि—
-
अविलंब पारस्परिक स्थानांतरण का आदेश जारी किया जाए
-
Mutual Transfer Portal खोला जाए
-
समय सीमा स्पष्ट की जाए
ताकि शिक्षक
👉 समय रहते आवेदन कर सकें
👉 आपसी तालमेल बनाकर
👉 स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी कर सकें
🔥 गर्मी की छुट्टियों तक इंतजार का डर
संघ पदाधिकारियों का कहना है कि—
-
यदि जाड़े की छुट्टियों में
-
पारस्परिक स्थानांतरण नहीं हुआ
तो शिक्षकों को
👉 गर्मी की छुट्टियों तक इंतजार करना पड़ेगा
इससे
❌ दूर-दराज क्षेत्रों में कार्यरत
❌ हजारों शिक्षकों का
घर के पास आने का सपना एक बार फिर अधूरा रह जाएगा।