Advertisement

UP Board Exam Centre Distance Issue: 25 KM से ज्यादा दूर बनाए गए परीक्षा केंद्र, छात्र–अभिभावक परेशान

 

UP Board Exam 2026 | UPMSP Latest News | Board Exam Centre Distance Rule

लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। बड़ी संख्या में छात्रों के परीक्षा केंद्र 25 किलोमीटर से अधिक दूरी पर बनाए गए हैं, जबकि यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने खुद दूरी के स्पष्ट मानक तय कर रखे हैं।

दूरस्थ परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए सीधी परिवहन सुविधा नहीं है, जिससे परीक्षार्थियों को दो से तीन बार वाहन बदलकर परीक्षा केंद्र तक जाना पड़ रहा है।


🚸 छात्र और अभिभावक क्यों परेशान हैं?

  • परीक्षा केंद्र अत्यधिक दूर

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी

  • कई बार वाहन बदलने की मजबूरी

  • समय पर पहुंचने में कठिनाई

  • छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता

अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा के तनाव के साथ यात्रा की परेशानी छात्रों पर अतिरिक्त मानसिक दबाव बना रही है।


🏫 स्कूल प्रबंधन ने पहले ही जताई थी आपत्ति

स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों का कहना है कि—

  • परीक्षा केंद्र सूची जारी होने के बाद

  • डीआईओएस कार्यालय में लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई थी

  • कुछ केंद्र बदले भी गए

  • लेकिन अब भी शहर में दर्जन भर से अधिक स्कूलों के केंद्र मानक से अधिक दूरी पर हैं

इस कारण अब छात्र, अभिभावक और शिक्षक तीनों परेशान हैं।


📊 लखनऊ में UP Board परीक्षा का आंकड़ा

  • कुल परीक्षा केंद्र: 120

  • पंजीकृत छात्र-छात्राएं: 1,03,088

  • अंतिम परीक्षा केंद्र सूची जारी: 29 दिसंबर

आपत्तियों के निस्तारण के बावजूद मानक की अनदेखी किए जाने से नाराजगी बढ़ रही है।


📏 यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र दूरी का मानक

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार—

  • छात्राओं के लिए अधिकतम दूरी: 7 किलोमीटर

  • छात्रों के लिए अधिकतम दूरी: 12 किलोमीटर

  • विशेष परिस्थितियों में अधिकतम: 15 किलोमीटर

👉 इसके बावजूद कई परीक्षा केंद्र 25 KM से अधिक दूरी पर बनाए गए हैं।


💻 सॉफ्टवेयर पर उठे सवाल

अधिकारियों का कहना है कि—

  • परीक्षा केंद्रों का निर्धारण सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया

  • सॉफ्टवेयर ने दूरी के मानकों को नजरअंदाज कर दिया

डीआईओएस राकेश कुमार का कहना है कि अधिक दूरी वाले सभी स्कूलों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, जबकि स्कूल प्रबंधन इससे असहमत है।

UPTET news