UP Teacher Transfer News | Mutual Transfer UP | Basic Shiksha Department Update
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश में कार्यरत परिषदीय शिक्षकों के लिए गर्मी और जाड़े की छुट्टियों में होने वाले पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
हालांकि शीतकालीन अवकाश गुरुवार से शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक अंतःजनपदीय (जिले के भीतर) और अंतरजनपदीय (जिले के बाहर) पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। इससे स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे हजारों शिक्षकों में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है।
क्या है पारस्परिक स्थानांतरण व्यवस्था?
बेसिक शिक्षा विभाग में—
-
गर्मी और जाड़े की छुट्टियों में
-
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों को
-
आपसी सहमति से
-
जिले के भीतर और जिले के बाहर
पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा दी जाती है, ताकि शिक्षक अपने गृह जनपद या नजदीकी स्थान पर तैनाती प्राप्त कर सकें।
BTC शिक्षक संघ ने मंत्री से मांगा हस्तक्षेप
इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
संघ का कहना है कि—
-
शीतकालीन अवकाश में
-
पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए
-
कार्यक्रम (शेड्यूल) तुरंत जारी किया जाना चाहिए
ताकि शिक्षक समय रहते अपने घर के नजदीक स्थानांतरित हो सकें।
देरी से क्यों बढ़ रही शिक्षकों की चिंता?
संघ के अध्यक्ष अनिल यादव के अनुसार—
-
आदेश जारी होने के बाद भी
-
पेयर (जोड़ी) बनाना
-
आवेदन प्रक्रिया
-
दस्तावेज सत्यापन
-
अंतिम अनुमोदन
जैसी प्रक्रियाओं में काफी समय लगता है।
यदि आदेश जारी करने में देरी होती है तो शीतकालीन अवकाश में पूरी प्रक्रिया पूरी होना मुश्किल हो जाएगा और हजारों शिक्षक इस सुविधा से वंचित रह सकते हैं।
शिक्षकों में बढ़ता असंतोष
-
पहले से ही स्थानांतरण नीति को लेकर प्रतीक्षा
-
अब छुट्टियां शुरू होने के बावजूद आदेश नहीं
-
परिवार से दूर तैनात शिक्षकों की उम्मीदों को झटका
इन कारणों से शिक्षकों में नाराजगी और मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है।