FASTag Latest News | FASTag KYC Update | NHAI New Guidelines
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने निजी वाहन मालिकों को बड़ी राहत देते हुए 1 फरवरी 2026 से FASTag के नियमों में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। अब कार, जीप और वैन के लिए नया FASTag जारी करने में ‘नो योर व्हीकल’ (KYV) प्रक्रिया नहीं करनी होगी।
इस फैसले का उद्देश्य देशभर में हाईवे टोल प्लाजा पर सफर को और आसान व तेज बनाना है।
🚗 FASTag KYC हटने से क्या बदलेगा?
अब तक नए वाहन मालिकों को—
-
वैध दस्तावेज होने के बावजूद
-
FASTag मिलने के बाद
-
अलग से KYV/KYC प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी,
जिससे कई बार FASTag एक्टिवेशन में देरी हो जाती थी।
👉 अब यह झंझट खत्म हो गई है।
✅ मौजूदा FASTag यूजर्स के लिए क्या नियम होंगे?
NHAI के अनुसार—
-
पहले से जारी FASTag पर KYC तभी होगी, जब:
-
बिना चिपका FASTag पाया जाए
-
गलत वाहन पर FASTag जारी हो
-
FASTag के गलत इस्तेमाल की शिकायत मिले
-
-
अगर कोई शिकायत नहीं है, तो
👉 मौजूदा कार FASTag के लिए KYC की जरूरत नहीं होगी।
🔒 बैंकों के लिए नियम सख्त
FASTag जारी करने वाले बैंकों के लिए भी नियम कड़े किए गए हैं—
-
अब FASTag तभी एक्टिव होगा, जब
👉 वाहन डेटाबेस से गाड़ी का अनिवार्य सत्यापन पूरा हो जाएगा। -
इससे
✔️ फर्जी FASTag
✔️ गलत वाहन टैगिंग
✔️ टोल चोरी
पर रोक लगेगी।
📌 FASTag New Rules 2026 के फायदे
-
FASTag एक्टिवेशन में देरी खत्म
-
टोल प्लाजा पर स्मूद ट्रैवल
-
निजी वाहन मालिकों को राहत
-
डिजिटल टोल सिस्टम ज्यादा सुरक्षित
-
फर्जी FASTag पर सख्ती