Advertisement

शिक्षा मित्रों को समायोजन का अभी करना होगा इंतजार

लखनऊ। दूसरे चरण में शिक्षक बनने के लिए शिक्षा मित्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। शासन में हुई बृहस्पतिवार को बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि जिलेवार रिक्त पदों और दूसरे चरण में प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षा मित्रों का ब्योरा भेजने में उन्हें चार से पांच दिन का समय चाहिए। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने कहा है कि परिषद से पूरा ब्योरा मिलने के बाद ही दूसरे चरण में शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आठ सालों से प्रोन्नति को राह तक रहे शिक्षक

चंदौसी। नगर क्षेत्र चंदौसी में आठ वर्ष से पदोन्नति नहीं मिली है। जबकि 13 शिक्षक पदोन्नति के पात्र हैं। इन्हें पदोन्नति दिए जाने के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग लंबे समय से टालता रहा है लेकिन अब बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र की तरह नगरीय क्षेत्र में भी प्रोन्नति दी जाएगी।

लखीमपुर - नियुक्त पत्र पाकर झूम उठे प्रशिक्षु शिक्षक

लखीमपुर : नौकरी की आस में पिछले तीन वर्षों से जद्दोजहद कर रहे अभ्यर्थियों को जब नियुक्त पत्र मिले तो उनमें अपार खुशी दिखाई दी। गुरुवार को द्वितीय चक्र में 715 पुरुष और चार सौ महिलाओं ने उपस्थित होकर नियुक्त पत्र प्राप्त किए।72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 6200 पद भरे जाने हैं। फाइनल सूची मिलने के बाद जिले में 4513 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने थे।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मान रही सरकार

इलाहाबाद (ब्यूरो)।प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में हुई शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के मानक पूरे नहीं करने का टीईटी पास अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है। टीईटीपास अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट ने सामान्य में 105 और आरक्षित कोटे में 97 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी देने को कहा था, इसके बाद भी इस मानक का पालन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों ने आजाद पार्क में बैठक करके ऐलान किया कि वह 10 फरवरी को लखनऊमें प्रदर्शन के बाद सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल करेंगे।

सुल्तानपुर वितरण पटल ज्यादातर समय खाली ही रहा , 20 प्रशिक्षु शिक्षकों ने लिया नियुक्ति पत्र

सुल्तानपुर। टीईटी उत्तीर्ण बीएड योग्यताधारी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार को 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसमें 13 पुरुष और सात महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। द्वितीय चक्र में अब तक 203 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।

Sitapur

शिक्षक नियुक्ति की दूसरी कटऑफ जारी
Fri, 06 Feb 2015 12:09 AM (IST)
सीतापुर: प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद
पर 72 हजार 825 टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक
नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जिले में 6400
शिक्षकों की तैनाती होनी है। नियुक्ति के लिए
टीईटी शिक्षकों की दूसरी कटआफ गुरुवार की देर शाम
को डायट ने जारी कर दी।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक
विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति कोर्ट
केनिर्देश पर शुरू हुई थी। जिस के तहत पहली सूची 21
जनवरी को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान
द्वारा जारी की गई थी। 23 व 24
जनवरी को नियुक्ति आदेशों का भी वितरण
करा दिया गया था। उस दौरान पद के सापेक्ष कम लोगों ने
ही नियुक्ति प्रत प्राप्त किया था। जिसके कारण विभाग ने
दूसरी कटआफ जारी करने का काम शुरू कर दिया था।
दूसरी सूची को डायट ने गुरुवार की देर शाम जारी कर
दिया। हालांकि अभी आदेश वितरण
की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। बीएसए वाईके मिश्र
न बताया उनको अभ सूची डायट से मली नहीं है जैसे
ही सूची मिल जाएगी उसके बाद नियुक्ति आदेश वितरण
की तारीख घोषित होगी।
यह है कटआफ
सामान्य वर्ग
महिला कला- 113(20-07-81)
महिला विज्ञान -115(1-6-78)
पुरुष कला-119 (10-3-86)
पुरुष विज्ञान-119(6-9-89)
अन्य पिछड़ा वर्ग
महिला कला- 108(2-6-87)
महिला विज्ञान -108(21-1-88)
पुरुष कला-116 (5-1-85)
पुरुष विज्ञान-115(20-7-77)
अनुसूचित जाति
महिला कला- 97(7-8-89)
पुरुष कला-107 (3-8-78)
पुरुष विज्ञान-104(10-7-82)





सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

गोंडा में नियुक्ति पत्र का वितरण माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा

 गोंडा में नियुक्ति पत्र का वितरण माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा

Azamgarh Cut off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 06/02/2015

 Azamgarh Cut off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 06/02/2015

जनपद सीतापुर की द्वितीय चरण नियुक्ति पत्र हेतु कट ऑफ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 06/02/2015

 जनपद सीतापुर की द्वितीय चरण नियुक्ति पत्र हेतु कट ऑफ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 06/02/2015

इतिहास के सवालों पर बिफरे अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 06/02/2015

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सामाजिक विज्ञान में इतिहास के प्रश्न माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। अन्य विषयों की तुलना में कठिन सवाल पूछे जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने गुरुवार को चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया और गेट पर ताला बंद कर नारेबाजी की। फिलहाल चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार का आश्वासन दिया है।

नियुक्ति पत्र को आवेदकों में नहीं दिखा उत्साह : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 06/02/2015

मैनपुरी, भोगांव : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन साल से नियुक्ति पाने के लिए प्रतीक्षारत आवेदकों को दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की प्रक्रिया में अब तक जनपद में खाली पड़े पदों के सापेक्ष कम संख्या में आवेदक पहुंचे हैं। नियुक्ति पत्र पाने के लिए कम मेरिट वाले आवेदकों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। चयन सूची में शामिल आवेदक नियुक्ति पत्र पाने के लिए गुरुवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे।

टेट 2011 के रिजल्ट को ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्न लिंक में क्लिक करें

अपने टेट 2011 के रिजल्ट को ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्न लिंक में क्लिक करें। अपना रोल नंबर डाले और सर्च करें----

 http://l.facebook.com/l.php?u=http%3A%2F%2Fmarks.upmsp.edu.in%2FTetResult2011Primary.aspx&h=7AQHYLJ0R&enc=AZNM_uU_v0omNZ4jqUTlNrmgY2jVzFs7yxUdU8kFgx9wnMuOcpG4jjtxP9E5-SGLy67hclKqCsT4VrofsyDcBdNiyFZbpSPLWos6A2IWuL3-g8gDf8hftZSPuzh7awuBCZuvCp7q6PXvs9ux3hYF7HQX&s=1

शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2011 का परीक्षाफल

शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2011 का परीक्षाफल
UPMSP
प्राथमिक स्तर का परीक्षाफल
उच्च प्राथमिक स्तर का परीक्षाफल

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 05 Feb 2015

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 05 Feb 2015

More from News Papers :- 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

More from News Papers :- 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

लखीमपुर खीरी दूसरी सूची के अभ्यर्थियों को आज बांटे जाएंगे नियुक्तिपत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में डायट ने 4,113 प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी कटआफ सूची जारी कर दी है। इन अभ्यर्थियों को बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय सदर और प्राथमिक विद्यालय महराजनगर में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

प्रशिक्षु चयन की फर्जी सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

प्रशिक्षु चयन की फर्जी सूची
नियुक्ति पत्र पाने के लिए पहुंच गए बीएसए दफ्तर शाहजहांपुर। किसी ने सोशलसाइट्स पर प्रशिक्षु शिक्षक चयन की दूसरी फर्जी सूची डाल दी। इसके शेयर करने का सिलसिला शुरू हुआ तो एक दिन में ही तमाम लोगों तक इस सूची की खबर पहुंच गई। इससे कई अभ्यर्थी बीएसए दफ्तर में नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे, लेकिन उन लोगों को वहां पर निराशा हाथ लगी।

प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि आज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

लखनऊ (ब्यूरो)। शासन से तय कार्यक्रम के मुताबिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही है। स्थिति यह है कि दूसरे चरण में अभी तक सभी जिलों का कटऑफ तक जारी नहीं हो सका है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के समक्ष बृहस्पतिवार को ही पूरा ब्यौरा रखेगा।

एटा , shravast , kashganj जनपद समाचार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

एटा , shravast , kashganj जनपद समाचार..
द्वितीय चरण में नियुक्त पत्र मिलने के लिए कट आफ जारी...

लखीमपुर खीरी नौ प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

बीएड में मानक से कम अंक होने तथा आवेदन तिथि तक बीएड पूरा न होने के कारण डायट प्राचार्य ने नौ प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी है। बीएसए ने सभी शिक्षकों को इसकी सूचना भेज दी है।शासन ने आवेदन में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए बीएड में न्यूनतम45 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेकी अर्हता निर्धारित थी।

बलरामपुर तीसरे दिन 98 सहायक अध्यापकों को दिया गया नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

बलरामपुर : प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। पूरे दिन में 98 अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय, पहुंच कर अपना नियुक्ति पत्र लिया।

रायबरेली दूसरी काउंसिलिंग के बाद भी खाली 125 पद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

रायबरेली, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी काउंसिलिंग पुलिस
लाइन स्थित बीआरसी केंद्र पर हुई। दूसरी काउंसिलिंग में 202 पदों को भरने के लिए कुल 249 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन काउंसिलिंग में सिर्फ 77 अभ्यर्थी ही पहुंचे। काउंसिलिंग के बाद महिलाओं को नियुक्ति पत्र बांट दिए गए जबकि पुरुषों को गुरुवार को बीआरसी पुलिस लाइन पर ही नियुक्ति पत्र देने की बात कही है।

दूसरे चरण की सूची का नहीं हुआ अनुमोदन साढ़े सात सौ को मिलने हैं नियुक्ति पत्र

मेरठ, आगरा, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़ आदि जिलों के पुरूष व महिला अभ्यर्थीपहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि यहां मेरिट जारी कर दी गई है पर अगली कार्रवाई कब की जाएगी इसे कोई भी बताने
को तैयार नहीं है। सुबह से डायट और बेसिक के कई चक्कर काट चुके हैं किंतु नियुक्ति पत्र कब दिए जाएंगे इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बता रहा है

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे लो मेरिट अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

जौनपुर: सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सामान्य वर्ग के 105 व आरक्षित वर्ग के 97 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग तो करा ली गई है लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र देने में टाल मटोल कर रही है। सरकार ने आदेश का अनुपालन नहीं किया तो मोर्चा न्यायालय की अवमानना में सर्वोच्च न्यायालय जाएगा।

आठ साल के इंतजार के बाद चार आवेदकों ने जमा कराई फाइलें

मैनपुरी (भोगांव) : आठ साल के इंतजार के बाद शिक्षक बनने की राह में अड़चनें दूर होने के बाद आवेदकों में उत्साह दिखाई दिया। पत्राचार से बीएड करने वाले विशिष्ट बीटीसी के आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किए जाने के लिए जारी आदेश के बाद पहले दिन चार आवेदकों ने अपनी फाइलें जमा कराई।

UPTET news