टीजीटी-पीजीटी का रिजल्ट 30 के बाद
इलाहाबाद।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी और पीजीटी-2013 के कम अभ्यर्थियों वाले विषयों का रिजल्ट चयन बोर्डमें 29 और 30 जून को चयन बोर्डमें होने वाली बैठक के बाद घोषित किया जायेगा।इसमें सिलाई-बुनाई, उर्दू, रक्षा, पाली सहित कम पद और अभ्यर्थी वाले विषय है।शेष रिजल्ट 15 जुलाई के बाद घोषित होगा।