बीस ने कराई प्रशिक्षु शिक्षक के लिए काउंस¨लिंग
बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत आठवीं काउंस¨लग कराई गई। जिसमें 20 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। काउंस¨लग के लिए 120 रिक्त पदों के सापेक्ष पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। आज भी अभ्यर्थियों की काउंस¨लग कराई जाएगी।