Advertisement

बीटीसी 2014 नाराज अभ्यर्थियों ने की हंगामा व नारेबाजी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अव्यवस्था अभ्यर्थी पुरानी सूची से दाखिले की कर रहे थे मांग
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीटीसी 2014 की काउंसिलिंग में बुधवार को देर शाम तक अभ्यर्थी पुरानी मेरिट सूची से ही दाखिला लेने का दबाव बनाते रहे। मगर संशोधन के बाद जारी हुई नई मेरिट लिस्ट से ही दाखिले जारी रहे। ऐसे में नाराज अभ्यर्थियों ने यहां पर हंगामा व नारेबाजी भी की।

10 प्रश्न हल करने वाले को किया पास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद चयन बोर्ड ने मूल परिणाम से अभ्यर्थी को बाहर किया
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार को प्रवक्ता (पीजीटी) भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान का परिणाम घोषित कर दिया है। चयन बोर्ड की ओर से घोषित परिणाम एक बार फिर से विवादों में आ गया है।

शिक्षक भर्ती प्रशिक्षुओं का भविष्य दांव पर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संकट : प्राइमरी शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में नहीं कर सकेंगे आवेदन
जासं, इलाहाबाद : बीटीसी अंक पत्र के अभाव में शहर के 600 प्रशिक्षणार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। प्राइवेट कालेज से 2012 में बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका है। अंक पत्र नहीं मिलने से वह परिषदीय स्कूलों में चल रही शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

शासन में अटका प्रशिक्षु शिक्षकों का मानदेय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके शिक्षक ऊहापोह के शिकार
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पांच साल से नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं को शिक्षक बनने का मौका तो मिला, लेकिन वेतन दूर अब मानदेय ही अटक गया है। प्रशिक्षण की परीक्षा के बाद स्कूलों में पढ़ा रहे युवाओं को मानदेय भी मिलेगा यह तय नहीं है और न ही अभी वेतन मिलने का मुहूर्त ही निकल पाया है।

पीजीटी भौतिक एवं रसायन विज्ञान का परिणाम जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 2013 का परीक्षा परिणाम एक-एक करके जारी कर रहा है। बुधवार को भौतिक एवं रसायन विज्ञान पीजीटी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है और करीब 549 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है।

यूपी के रहने वालों को ही बीटीसी का प्रशिक्षण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2014 के प्रशिक्षण में उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। साफ है कि दूसरे प्रांत के युवा प्रशिक्षण नहीं पा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने फिर संशोधित गाइड लाइन जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थियों के पास यूपी का निवासी होने का प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

राज्य कर्मियों ने भी मांगा डीए, केंद्र के साथ हो भुगतान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ (ब्यूरो)। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ाने के बाद राज्य कर्मियों व सचिवालय कर्मियों की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार से केंद्र के साथ ही महंगाई भत्ते का भुगतान कराने की मांग की है।

शिक्षामित्र केस में , कोर्ट की सम्पूर्ण अपडेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

साथियों जो कहा वो किया एक दिन हमारे विपक्ष में गया था अगर उस दिन नंदन साहब होते तो उसकी नौबत भी नहीं आती क्योंकि आज मानवता के आधार वाला गेम भी शुरुआत में ही नंदन साहब ख़त्म कर दिए थे।

शिक्षामित्रों / समायोजित शिक्षकों के नाम संदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रिय शिक्षामित्र / समायोजित शिक्षक भाइयों एवं बहनों, आपको अवगत कराना है कि मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जो बहस चल रही है, उसमें अभी तक तो सिर्फ आपके विरोधियों की तरफ से बहस चली है। अब समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों की तरफ से बहस करने का समय आ रहा है।

बीटीसी 2014 की काउंसलिंग कल से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीटीसी 2014 में अभ्यर्थी अपनी काउंसलिंग एक से अधिक जिलों में करा सकते हैं, काउंसलिंग के लिए अलग से कोई काउंसलिंग कार्ड नही लखनऊ : बीटीसी 2014 में अभ्यर्थी अपनी काउंसलिंग एक से अधिक जिलों में करा सकते हैं। काउंसलिंग के लिए अलग से कोई काउंसलिंग कार्ड नहीं दिया जाएगा।

आज की सुनवाई के बिंदु - by हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज का दिन 27 जुलाई 2015 के माननीय उच्चत्तम न्यायालय के निवेदन पर गठित वृहद पीठ की सुनवाई में एहम रहा , सुनवाई के बिंदु निम्न है :
1) कोर्ट ठीक 2 बजकर 10 मिनट पर चालू हुई जिसमे हमारे अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव जी ने आनंद नंदन जी का इंट्रोडक्शन कोर्ट से कराया और उनके जिरह के लिए निवेदन किया जिस पर माननीय न्यायधीश महोदय ने निवेदन माना ।

चीफ जस्टिस व्दारा सीबी यादव की बहस के दौरान तर्क के कुछ महत्तवपूर्ण बिन्दू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

चीफ जस्टिस व्दारा सीबी यादव की बहस के दौरान तर्क के कुछ महत्तवपूर्ण बिन्दू..
* राज्य सरकार के वकील सीबी यादव ने गुजरात का उदाहरण प्रस्तुत किया जिस पर जज महोदय ने आरक्षण नियमों पर सीबी यादव को फसा दिया और कहा कि गुजरात की तुलना यूपी से नही की जा सकती क्यूंकि गुजरात में प्रत्येक कार्य "थ्रू प्राॅसेस" होता हैं

आज की कोर्ट कार्यवाही more views & updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों सर्वप्रथम आप सबको उस झूठ से अवगत कराना चाहूंगा.. जो ढपोरशंखों व्दारा फेसबुक पर परोसा जा रहा हैं और आप सभी को पुनः फिर से गुमराह किया जा रहा हैं..
कुछ लोग आज की कोर्ट कार्यवाही में आनंद नंदन के नाम का हौव्वा बना रहे हैं ठीक सुप्रीम कोर्ट की भांति.. किन्तु वास्तविकता ये हैं..

शिक्षामित्रों की आज की सुनवाई का संक्षिप्त सार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों की आज की सुनवाई का संक्षिप्त सार नीचे दिया गया है , की CJ साहब ने खुद बी. एड. टेट पास और BTC की तरफ से केस लड़ा. इसके गवाह हैं ये प्रमुख बिंदु :
  •  CJ ने कहा कि 'जब आपने नियम 1998 में बनाया था और शिक्षा मित्रों का शासनादेश 1999 में जारी हुआ था तब आपने केवल स्नातक शिक्षा मित्रों को क्यों नहीं लिया?

शिक्षा मित्र मामले में हुई आज की सुनवाई का विवरण , बहुत जल्द आर्डर की सम्भावना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र मामले में हुई आज की सुनवाई का विवरण...
इस बार अगली सुनवाई कल सुबह 10 बजे से ही...
आज सुप्रीम कोर्ट में sm पर स्टे लेने वाले याची हिमांशु राणा अपने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील आनंद नंदन जी को हाई कोर्ट में लाये जिन्होंने आज धमाकेदार बहस की ।

शिक्षामित्रों के समायोजन लगातार चौथे दिन सुनवाई updates : केस का निर्णय बहुत जल्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज इलाहबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों के समायोजन प्रकरण पर लगातार चौथे दिन सुनवाई हुयी। आज भी विपक्षियों के तरफ से आनंद नंदन ने शिक्षामित्रों के विरोध में अपना पक्ष रखा. आनंद नंदन ने अपने चीर परचित अंदाज़ में संविदाकर्मियों के रेगुलर करने के सप्रीम कोर्ट के आदेश को बहुत मज़बूती के साथ रखा की कोई भी संविदाकर्मी तब तक स्थाई नियुक्ति नहीं पा सकता है. जब तक उसके पास उस पद का पूर्ण योग्यता न हो जाय..!!

शिक्षामित्र केस अपडेट : जाने आज क्या हुआ हाईकोर्ट में - पढ़ें मुख्य बिंदु क्या हैं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सीजे सर ने सरकारी वकील को लपेटा। सीजे ने कहा कि 'जब आपने नियम 1998 में बनाया था और शिक्षा मित्रों का शासनादेश 1999 में जारी हुआ था तब आपने केवल स्नातक शिक्षा मित्रों को क्यों नहीं लिया?' सरकारी वकील बार बार रूमाल से पसीना पोछते हुए। आरक्षण सम्बन्धी नियमों पर वकील की बोलती बंद, बोले रिपोर्ट लगायेंगे।'

SM case : aaj ki sunwaayi samaapt , kal subah 10 baje sunwaayi : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

SM case
aaj ki sunwaayi samaapt

सारे 82 मैटर सीजे कोर्ट में , सुनवाई कल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज दीपक शर्मा वाली अपील सीजे कोर्ट से 37 न. कोर्ट में ट्रांसफर हुई जिसकी सुनवाई ठीक 12 बजे स्टार्ट हुई वट विरोधी पक्ष के एडवोकेट न होने के कारण उनके जूनियर द्वारा कल की डेट की मांग की गई जिसे कोर्ट द्वारा मान लिया गया, अब इसकी सुनवाई कल होगी।

जाली मार्कशीट केस , 500 शिक्षकों की हो सकती की छुट्टी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आगरा। डाक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के जाली मार्कशीट केस की हाईकोर्ट में सुनवाई तेज होते ही प्रदेश के कम से कम 500 सहायक अध्यापकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। इन सभी ने शिक्षक बनने के लिए बीएड की जाली मार्कशीट का सहारा लिया। इनमें आगरा के 10 अध्यापक शामिल हैं।

शिक्षामित्र मामले में बहस स्टार्ट शुरू : 09/09/2015 : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र मामले में कोर्ट रूम से मिली जानकारी के अनुशार आनंद नंदन, राहुल अग्रवाल के बाद अधिवक्ता जनरल सी.बी यादव की बहस स्टार्ट शुरू । सरकार के अधिवक्ता जनरल सी बी यादव का तर्क शिक्षक समाजसेवी होते है इसलिए शिक्षामित्रो को समाजसेवी के रूप में लिया गया।

Ghaziabad FARZI degree News updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Ghaziabad FARZI degree News updates

नवंबर में सबसे ज्यादा नौ दिन की छुट्टी का कॉम्बिनेशन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अगर आप सरकारी मुलाजिम हैं और परिवार के साथ बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं तो अगले पांच महीने इसके लिए काफी मुफीद होंगे। अगस्त से दिसंबर तक हर महीने एक बार ऐसा संयोग बनेगा, जब आप शनिवार और रविवार मिलाकर एक साथ चार से पांच दिन की छुट्टी आसानी से प्लान कर सकते हैं।

10 सितम्बर तक माँगा गया डेटा SCERT द्वारा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

जिन दुसरे , तीसरे , चौथे बैच आदि साथियों के प्रशिक्षण के 6 महीने पूरे हो चुके हैं , उनका पूरा डेटा scert द्वारा 10 सितम्बर तक माँगा गया है , जिससे उनकी परीक्षा समय से करायी जा सके ।

शिक्षा मित्रो के केस से जुडी बारीक बातें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

आज कुछ शिक्षा मित्रो के केस से जुडी बारीक बातें
१ - भारतीय संविधान अनुच्छेद 13(2) - कोई भी सरकार या राष्ट्रपति अध्यादेश ऐसा नियम नहीं बना सकती जो संविधान के भाग तीन में दिए गए मूल अधिकारों का उलंघन करती हो. अब कैसे हुआ शिक्षा मित्रो के समायोजन में मूल अधिकारों का उलंघन

UPTET news