केस वन: प्राथमिक स्कूल एका द्वितीय में तैनात शिक्षक हरीशंकर को भी
विभाग ने समायोजित कर दिया। इसमें 146 छात्रों पंजीकृत हैं और नियमानुसार
यहां पांच शिक्षक होने चाहिए। यहां तीन शिक्षक तैनात थे। विभाग को समायोजन
में दो शिक्षक भेजने चाहिए थे, लेकिन एक शिक्षक को हटाना किसी की समझ नहीं आ
रहा है।
गोरखपुर
: सिद्धार्थनगर में 38 शिक्षकों की बर्खास्तगी होने के चौथे दिन बीएसए
दफ्तर का ताला तोड़कर फर्जी नियुक्तियों से जुड़ी फाइलों के चुराने की कोशिश
की गई। एक आलमारी व बाक्स का ताला टूटा हुआ मिला। इसके अलावा एक आलमारी के
लाक को तोड़ने की असफल कोशिश की गई थी।