आज शिक्षक भर्ती परीक्षा में 30-33% के कट ऑफ को लेकर कोर्ट न0 5,लखनऊ पीठ में फ्रेश केश 4 से सभी बंच याचिकाओं की सुनवाई एक साथ हुई।
- 68500 शिक्षक भर्ती में कट ऑफ पर हुई आज की सुनवाई का ऑर्डर आया:देखें
- शिक्षामित्रों के अवशेष देयकों व आगामी हाई पावर की कमेटी की बैठक के संबंध में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की पोस्ट
- सम्पूर्ण विवरण रिजवान अंसारी की टीम की कमल से
- हाई कोर्ट लखनऊ 68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ के खिलाफ सभी स्पेशल अपील की सुनवाई आफ्टर लंच
- 41556 अभ्यर्थियों के नियुक्ति प्रक्रिया के क्रम में आवेदन में त्रुटियों को जनपदीय चयन समिति के माध्यम से सुधार/निवारण कराने के सम्बंध में आदेश जारी
- 68500 शिक्षक भर्ती विशेष सूचना इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 27/08/2018
- 68500 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: अंतरिम आदेश पे गतिमान 68500 भर्ती पे किसी प्रकार का स्थगन नहीं
- आज इलाहाबाद व लखनऊ दोनो जगह पर 30%-33% से सम्बन्धित केशों की हुई सुनवाई: पढें और आज क्या हुआ
- लखनऊ 68500 कटऑफ केस अपडेट: केस में कल भी सुनवाई रहेगी जारी, मुख्य सचिव को किया गया तलब
- इलाहाबाद कोर्ट अपडेट: 68500 शिक्षक भर्ती के कटऑफ मामले में सुनवाई को मिली अगली डेट, अब 30 को होगी सुनवाई
- Updates : 68500 शिक्षक भर्ती 30,33 के कट ऑफ पर महत्वपूर्ण सुनवाई इलाहाबाद हाइकोर्ट में
- 68500 शिक्षक भर्ती हाईकोर्ट लखनऊ केस अपडेट
*■माथुर साहब बार बार मुद्दे पर बहस करना चाह रहे थे लेकिन कोर्ट लीक से हटकर सवाल करती रही।कोर्ट ने कहा कि शिक्षक भर्ती में कम से कम पासिंग 40-45% होना ही चाहिए। इससे कम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक नही मिलेंगे।*
*■सभी अधिवक्ता गणों ने इस अंतरिम आदेश के तहत हो रही भर्ती का विरोध किया लेकिन कोर्ट कहीं से संतुष्ट नही हुई।*
*■कोर्ट ने केस को मेरिट पर बिल्कुल भी नही आने दिया आज कोर्ट में ऐसा लगा कि इसके नियम सरकार ने नही वरन कोर्ट ने खुद बनाये हों,जबकि ये अधिकार कोर्ट को है ही नहीं। हर विषय पर कोर्ट खुद ही सफाई दे रही थी।*
*■जब ऐसा लगा की किसी अपील में वो बात ही नही मेंशन जिससे केस टिक सके तब हमारी याचिका KULDIP VERMA & 63 OTHRS पर स्टैंड कर रहे माथुर साहब और अमित भदौरिया जी ने कोर्ट को बताया कि "Those candidate who are qualify the TET after judgment pass by this court,then 30-33% process had been effected. Those candidate did not known the 40-45% cutoff limit. Some of Candidate are also shikshamitra,By the apex court in 25 july 17 These have only two opportunity for recruited as a teacher." जब ये बात कोर्ट को हमारे अधिवक्ता ने बताई तब जाकर कोर्ट थोड़ी गंभीर हुई।*
*■हमारी अपील की प्रेयर पर कोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक श्री मति मनीषा त्रिघाटिया सहित सभी सक्षम अधिकारियों को तलब करके कल 28 अगस्त को फिर से केस सुनने को लिस्ट कर दिया। कोर्ट ने ये भी टिपण्णी की कि प्रमुख सचिव बताएं आकर की आखिर उन्होंने 40-45 से 30-33 क्यों किया? ऐसी क्या जरूरत पड़ गयी थी?*
कुल मिलाकर कोर्ट आज अन्य लोगो द्वारा घिसी पिटी दलीलों से खुश नही थी हमारी अपील है कि अगर कोर्ट में पैरवी करने आये तो कुछ नया लेकर आएं,अन्यथा हमे अकेला ही लड़ने दें।।
*©टीम रिज़वान अंसारी।।*
0 Comments