विशेष सूचना इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 27/08/2018.
- 68500 शिक्षक भर्ती में कट ऑफ पर हुई आज की सुनवाई का ऑर्डर आया:देखें
- शिक्षामित्रों के अवशेष देयकों व आगामी हाई पावर की कमेटी की बैठक के संबंध में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की पोस्ट
- सम्पूर्ण विवरण रिजवान अंसारी की टीम की कमल से
- हाई कोर्ट लखनऊ 68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ के खिलाफ सभी स्पेशल अपील की सुनवाई आफ्टर लंच
- 41556 अभ्यर्थियों के नियुक्ति प्रक्रिया के क्रम में आवेदन में त्रुटियों को जनपदीय चयन समिति के माध्यम से सुधार/निवारण कराने के सम्बंध में आदेश जारी
- 68500 शिक्षक भर्ती विशेष सूचना इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 27/08/2018
- 68500 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: अंतरिम आदेश पे गतिमान 68500 भर्ती पे किसी प्रकार का स्थगन नहीं
- आज इलाहाबाद व लखनऊ दोनो जगह पर 30%-33% से सम्बन्धित केशों की हुई सुनवाई: पढें और आज क्या हुआ
- लखनऊ 68500 कटऑफ केस अपडेट: केस में कल भी सुनवाई रहेगी जारी, मुख्य सचिव को किया गया तलब
- इलाहाबाद कोर्ट अपडेट: 68500 शिक्षक भर्ती के कटऑफ मामले में सुनवाई को मिली अगली डेट, अब 30 को होगी सुनवाई
- Updates : 68500 शिक्षक भर्ती 30,33 के कट ऑफ पर महत्वपूर्ण सुनवाई इलाहाबाद हाइकोर्ट में
- 68500 शिक्षक भर्ती हाईकोर्ट लखनऊ केस अपडेट
और नियुक्ति दे दिए जाने पर यदि 67 नं पाने वाले अभ्यर्थी का गुणांक 65/66 अंक पाने वाले अभ्यर्थी के गुणांक से कम होने की स्थिति में आप क्या करेंगे?
इस तरह से आप 68500 भर्ती को अलग-अलग हिस्सों में नहीं कर सकते बल्कि दोनों को कंबाइन करके ही कर पाएंगे।
जज साहब के प्रश्न करने पर की आप जिस तर्क पर बात कर रहे हैं क्या उससे सहमत हैं?
जिस पर csc सर के निरुत्तर होने की स्थिति में लगातार इस प्रश्न को तीन बार पूछने पर csc साहब एक भी जवाब दे पाने में स्मर्थ रहे। और अपना बचाव करते हुए मुद्दे को लखनऊ बेंच पर ध्यान आकर्षित करते हुए बोले कि सर अभी यह मैटर लखनऊ बेंच में विचाराधीन है जिससे हमे 1 सितम्बर तक का समय दीजिये।🙏🏻
माननीय जज साहब ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वहाँ बैकग्राउंड दूसरा है यहां दूसरा है। फिर भी आप लंच के बाद लखनऊ बेंच का जजमेंट लाइए देख लिया जाए। csc सर ने बताया कि अभी लखनऊ बेंच में सुनवाई चल रही है जिसे आधार बनाते हुए आज स्टे मिलते मिलते रह गया।
दोनों पक्षों की दलीलों को ध्यान में रखते हुए जज साहब ने 30 अगस्त की डेट दी है।
0 Comments