27 और फर्जी स्कूलों को बंद करने का नोटिस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

27 और फर्जी स्कूलों को बंद करने का नोटिस
खुला मिलने पर प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपये जुर्माना लगेगा
लखनऊ। गोसाईंगंज में चल रहे फर्जी स्कूलों पर नकेल कसने के बाद अब नगर क्षेत्र में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को नोटिस जारी की गई है। ऐसे फर्जी स्कूलों की संख्या 27 है। इनके संचालकों से विद्यालय तुरंत बंद करने के लिए कहा गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने यह चेतावनी दी है ऐसा न करने पर उन पर प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। यह रकम एक लाख रुपये हो जाने पर स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बगैर मान्यता और मानक के एक भी फर्जी स्कूल नहीं चल सकता है। यदि चलता है तो जुर्माना और एफआईआर का प्रावधान है। अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने के लिए राजधानी के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए ने फर्जी स्कूलों की सूची देने के लिए कहा था। मलिहाबाद और गोसाईंगंज विकास खंड के बाद नगर क्षेत्र के जोन-2 में स्थित फर्जी स्कूलों की सूची भी तैयार हो गई है। इसके आधार पर फर्जी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है।
इन्हें नोटिस भेजा
सेंट एंस डे स्कूल भोलाखेड़ा, एसडी पब्लिक स्कूल भोलाखेड़ा, सेंट एग्नेस स्कूल सरोजनीनगर, कैपिटल पब्लिक स्कूल गहेरू, सरल मांटेसरी स्कूल गौरी विहार, स्टार प्लेनेट्स स्कूल गौरी विहार, द्वारिका पब्लिक स्कूल आजादनगर ए ब्लॉक बालागंज, सरस्वती ज्ञानदीप मंदिर अमौसी, कामद कांवेंट स्कूल अमौसी, एसके अकादमी गौरी विहार, कान्हा कांवेंट स्कूल रवींद्र नगर खरिका, सेंट फ्रांसिस क्रिश्चियन कॉलेज शुभानी खेड़ा, सद्भावना स्कूल राजीवनगर खरिका, सेंट मार्गस स्कूल मोहरीबाग खरिका, एसजीएस पब्लिक स्कूल भगवंतनगर निलमथा, सरोज मांटेसरी स्कूल वृंदावन तेलीबाग, एसटीएफ एकेडमी बरौली खलीलाबाद, यूनिवर्सल सिटी कॉवेंट शराफतनगर रहीमाबाद, न्यू लाइट चिल्ड्रेन एकेडमी न्यू गड़ौरा, रेडियन रोज पब्लिक स्कूल न्यू गड़ौरा, जयहिंद पब्लिक स्कूल न्यू गड़ौरा, परवीन मांटेसरी स्कूल औरंगाबाद, शिवा पब्लिक स्कूल किला, न्यू औरंगाबाद पब्लिक स्कूल औरंगाबाद, एमडी मांटेसरी स्कूल औरंगाबाद, बेस्ट चिल्ड्रेन लाइफ एकेडमी, जेपी मॉडल स्कूल औरंगाबाद।
दो बजे ही डाल दिया स्कूल में ताला
लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय परीक्षा के बाद गुरुजी फिर ढर्रे पर लौट आए हैं। शुक्रवार को एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा के निरीक्षण में शिक्षकों की पोल खुल गई। किसी स्कूल में समय से पहले ताला पड़ा हुआ था तो कहीं पर बिना सूचना के ही शिक्षक नदारद थे।
एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा शुक्रवार को दोपहर दो बजे अमराई गांव में प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय गांव पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था। उसके बाद एडी बेसिक बीकेटी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला पहुंचे। स्कूल में शिक्षक सुरेश जायसवाल और इंदिरा देवी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। स्कूल में वार्षिक परीक्षाएं हो चुकी थीं। इसके बावजूद यहां एक भी कॉपी नहीं जांची गई थी। गणित, विज्ञान और हिंदी के आसान सवालों का बच्चे जवाब नहीं दे पाए थे। प्राथमिक विद्यालय गोयला में शिक्षक-शिक्षिकाएं पढ़ाने के बजाय के इधर-उधर घूमते मिले। एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा का कहना है कि अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश बीएसए को दिए गए हैं।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe