सुल्तानपुर में नहीं पहुंचा कोर्ट का आदेश काउंसलिंग जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नहीं पहुंचा कोर्ट का आदेश काउंसलिंग जारी
सुल्तानपुर (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पांचवीं काउंसलिंग पर हाईकोर्ट का रोक संबंधी आदेश अब तक डायट में नहीं पहुंचा है। कोई आदेश नहीं मिलने से डायट में चौथे दिन रविवार को भी काउंसलिंग जारी रही। रविवार को पुरुष संवर्ग के करीब दो हजार अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई।
डायट प्रशासन को शासन से रोक के संबंध में लिखित आदेश का इंतजार है। यदि रोक के संबंध में कोई आदेश नहीं मिलता है तो डायट में सोमवार को भी काउंसलिंग जारी रहेगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मेरिट गिराकर काउंसलिंग कराई जा रही है। दो दिन पहले हाईकोर्ट ने पांचवीं काउंसलिंग पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद शासन से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलने से डायट में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी है। रविवार को भी डायट में काउंसलिंग कराई गई। पुरुष संवर्ग के आरक्षित व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। डायट के कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि रविवार को करीब दो हजार अभ्यर्थियों ने कराई। चार दिनों से चल रही काउंसलिंग में करीब साढ़े पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि यदि देर रात तक कोई काउंसलिंग पर रोक लगाने संबंधी कोई आदेश नहीं मिलता है तो सोमवार को भी काउंसलिंग कराई जाएगी। सोमवार को पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
डायट में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का आवेदन जमा करने के लिए कतार में खड़े अभ्यर्थी।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe