Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डायट में उमड़ी महिला अभ्यर्थियों की भीड़ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News



सुल्तानपुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत डायट में चल रही पांचवी काउंसलिंग में शुक्रवार को महिला अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। डायट प्रशासन ने छह काउंटर खोलकर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई। सूचना के अभाव में पहुंचे कई पुरुष अभ्यर्थियों को भी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल किया गया।
शुक्रवार को दिन भर में करीब 1,350 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। शनिवार को भी काउंसलिंग में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पांचवीं काउंसलिंग कराई जा रही है। पांचवीं काउंसलिंग के लिए अनराक्षित वर्ग के 105 और आरक्षित वर्ग की मेरिट नीचे करते हुए 90 अंक पाने वालों को भी बुलाया गया है। शुक्रवार को महिला अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बुलाया गया था। सुबह से ही डायट में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। डायट प्रशासन ने कर्मचारियों की कमी के बावजूद छह काउंटर खोलकर काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग के दौरान सूचना के अभाव में बड़ी संख्या में पुरुष अभ्यर्थी भी पहुंच गए। दूर दराज से आए पुरुष अभ्यर्थियों की मांग पर डायट प्रशासन ने उन्हें भी काउंसलिंग में शामिल किया। डायट प्रशासन की मानें तो शुक्रवार को देर शाम तक चली काउंसलिंग करीब 1,350 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts