बच्चों का होगा सतत मूल्यांकन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का होगा सतत मूल्यांकन
बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर दिया जाएगा जोर
शिक्षकों को बनानी होगी इसकी डायरी
संभल। सीबीएसई की तर्ज पर अब नए शैक्षिक सत्र से बेसिक शिक्षा परिषद के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई के साथ बच्चों के व्यक्तिव के विकास पर जोर दिया जाएगा।

इसके लिए परिषदीय विद्यालयों में पूरे वर्ष बच्चों का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) किया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक स्थिति में सुधार के प्रयासों के क्रम में मूल्यांकन व्यवस्था लागू की जा रही है।

सतत मूल्यांकन से क्लास में बच्चों की सहभागिता बनी रहेगी। साथ ही हर रोज नया कार्य मिलने से बच्चों में रुचि भी पैदा होगी। सीसीई लागू करने का उद्देश्य बच्चों के अंदर की कमियां दूर करके उनके व्यक्तित्व और क्षमता का विकास करना है।

इसके लिए हर बच्चे का मूल्यांकन करना जरूरी है। इसके आधार पर बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क दिए जाएंगे। यह कार्य पूरे साल चलता रहेगा। इसमें छात्र के प्रोफाइल से लेकर उसकी पढ़ाई, प्रोजेक्ट वर्क व रुचि पर विशेष नजर रखकर मूल्यांकन होगा। सभी विद्यालयों में शिक्षक डायरी बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

28 मार्च को घोषित होंगे परीक्षा परिणाम

संभल। परिषदीय, सहायता व मान्यता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कक्षा एक से आठ तक का परीक्षा परिणाम 28 मार्च को घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
नगर शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च को समाप्त हुईं। इस बार शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए परीक्षा परिणाम 28 मार्च को घोषित करने का निर्देश दिया है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe