स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं बनने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया हंगामा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया हंगामा, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं बनने पर सीएमओ दफ्तर पर किया प्रदर्शन
बुलंदशहर। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं बनने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने सोमवार को सीएमओ दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने सीएमओ दफ्तर से भगाने का भी आरोप लगाया।

इसके बाद प्रशिक्षु शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन डीएम के दफ्तर में नहीं मिलने पर लौट गए। सोमवार सुबह 10 बजे करीब 50 से ज्यादा प्रशिक्षु शिक्षक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएमओ दफ्तर पहुंचे। प्रशिक्षुओं ने बताया कि स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया। प्रमाण पत्र पर सिर्फ सीएमओ की मोहर और हस्ताक्षर बाकी रह गए। घंटों इंतजार के बावजूद स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं जारी किए गए। आरोप है कि जब उन्होंने सीएमओ दफ्तर में प्रमाण पत्र नहीं बनने का कारण पूछा तो उन्हें दफ्तर से बाहर निकाल दिया गया। इस पर प्रशिक्षु शिक्ष्कों का धैर्य जबाव दे गया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशिक्षु शिक्षक विकास शर्मा ने बताया कि उन्हें सोमवार को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के बाद नियुक्त पत्र जारी किए जाने थे। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण उनके नियुक्ति पत्र भी अटक गए। जब प्रशिक्षु शिक्षकों की स्वास्थ्य विभाग में कोई सुनवाई नहीं हुई तो प्रशिक्षु शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन डीएम के न मिलने से वापस लौट आए। बताया गया कि दोपहर करीब दो बजे के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस दौरान विकास शर्मा, विनीत, अनुज शर्मा, दुर्गेश, कुसुम, अमित शर्मा, शमा परवीन, अर्चना, चंद्रशेखर मौजूद रहे।
प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन प्रशिक्षु शिक्षक जल्दी के कारण बेवजह हंगामा कर रहे थे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। - डॉ. दीपक ओहरी, सीएमओ

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC