latest updates

latest updates

नियुक्ति पत्र न मिलने पर बीएसए कार्यालय पर हंगामा

सहारनपुर : नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि 28 जून को पूरे प्रदेश में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने थे, लेकिन यहां पर शाम तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुए।

शिक्षा विभाग में 15 हजार की भर्ती प्रक्रिया में विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी सहित अन्य कैटेगिरी के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया के तहत शासन ने सभी जिलों में 28 जून तक नियुक्ति पत्र बांटने के आदेश दिये थे। स्वतंत्र चौधरी, दीपक पंवार, हेमंत चौधरी, विशु पांचाल, मनमोहन शर्मा आदि का कहना है कि सहारनपुर में 147 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दिये जाने थे, लेकिन देर शाम तक उन्हें नियुक्तिपत्र जारी नहीं हो सके। जिस कारण अभ्यर्थियों में रोष है। वहीं विभाग का कहना है कि अभी काम चल रहा है। देर रात तक नियुक्ति पत्र बांट दिये जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates