Breaking Posts

Top Post Ad

छुट्टी में प्रशिक्षण व एमडीएम का कोई औचित्य नहीं

कन्नौज, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जून में पूर्व निर्धारित अवकाश घोषित होता है। शिक्षक अवकाश में घूमने समेत कई जरूरी कार्य पहले से तय कर लेते हैं। ऐसे में में बगैर किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण कराना उचित नहीं है। संगठन इसका खुलकर विरोध करेगा।
यह बात पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमर ¨सह राठौर ने कही। वह ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुई बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मावकाश व भीषण गर्मी में दोपहर में बच्चों को मध्याह्न भोजन का वितरण करवाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टी में बच्चे भी बाहर चले जाते हैं। ऐसे में यह योजना बिल्कुल बेकार साबित हो रही है। कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सविता ने कहा कि संगठन का मंडलीय चुनाव होना है। सभी ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री अपनी सूचना पांच जून तक उपलब्ध करा दें। इससे इस सूची को मंडल में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि मंडलीय चुनाव में वही पदाधिकारी वोट डाल पाएंगे, जिनका सूची में नाम होगा। इससे पहले संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की 15 सूत्रीय समस्याओं को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर महामंत्री विवेक चतुर्वेदी, सतीश कटियार, श्याम ¨सह यादव, प्रभात दुबे, अर¨वद राजपूत, योगेन्द्र ¨सह यादव, कौशलेन्द्र ¨सह यादव आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook