Thursday 28 July 2016

जल्द शुरू होगी 16448 पदों पर भर्ती प्रक्रिया: BTC संघठन की सचिव से हुई सकारात्मक वार्ता

साथियों नमस्कार ...तीन दिन इलाहाबाद में रुकने के बादआज निदेशालय में सचिव साहब से 16448 की काउंसलिंग और नियुक्ति को लेकर  हुयी मुलाकात हो पायी जो की सकारात्मक रही।।
सचिव साहब ने बताया की अभी NIC   से डेटा नहीं आया है जो संभवतः कल  शाम तक आ जायेगा।।

उसके बाद 3 या 4 दिन में 16448 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।। सचिव् साहब ने स्पष्ट किया फिलहाल भर्ती पर कोई रोक नहीं है । और शीघ्र अतिशीघ्र आप लोग संभवतः इसी माह के अंत तक विद्यालयों में होंगे।।

फिर भी काउंसलिंग के सर्कुलर को जारी करवाने के लिए 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन 1 और 2 अगस्त को सुनिश्चित किया गया है।।

निदेशालय में हुयी मीटिंग में यह तय किया गया की इस भर्ती को हर हाल में शिक्षामित्रों की अगली सुनवाई  24 अगस्त से पहले पूरा करवाया जाए।।।

दूसरी बात TET 2015 के सर्टिफिकेट को लेकर PNP में नीना श्रीवास्तव जी से मुलाकात हुयी ।। जिसमे उन्होंने कहा की आपका ही काम चल रहा है जल्द ही इस समस्या को सुलझाया जायेगा।।

एक और नयी खबर ये है की 34200 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है ।। जो की 16448 के पूर्ण होते ही आएगी ।।।

आज बस इतना ही संभवतः अगस्त के पहले सप्ताह से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।।।

धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /