SC में यूपी शिक्षामित्र मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को , नयी बेंच का गठन शीघ्र

SC में यूपी शिक्षामित्र मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को, कारण की जस्टिस नरीमन पहले वकील रहते टेट अभ्यर्थीयों की पैरवी कर चुके हैं, उन्होंने स्वयं को केस से अलग किया, नयी बेंच का गठन शीघ्र

हिंदुस्तान टाइम्स नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों और 72825 सहायक अध्यापकों के मामले पर अगली सुनवाई 24 अगस्त को करने को कहा है। इससे पहले आज जस्टिस रोहिंग्टन नरीमन ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है क्योंकि वे इस केस में पैरवी कर चुके हैं।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आदेश दिया था कि मामले की अगली सुनवाई के दिन एक भी शिक्षामित्र कोर्ट में नहीं आना चाहिए। यदि एक भी शिक्षामित्र कोर्ट में घुसा तो मामले की सुनवाई नहीं की जाएगी। कोर्ट ने यह चेतावनी सुनवाई के दिन शिक्षामित्रों की कोर्ट में होने वाली भीड़ को देखते हुए दी थी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines