जासं, इलाहाबाद : शिक्षकों की लापरवाही के चलते सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसा ही हाल पीएचसी और सीएचसी का भी है। पिछले दिनों डीएम संजय कुमार ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और बीडीओ सहित 53 अधिकारियों को लगाकर 500 स्कूलों और 62 पीएचसी और सीएचसी की
जांच कराई तो घोर लापरवाही सामने आई।
ऐसे लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटने और डाक्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।1डीएम संजय कुमार की जांच में प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 52 शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाये गये। इनके स्कूलों में छात्रों की औसत उपस्थिति लगभग 25-30 फीसद ही मिली। इन सभी के वेतन काटने के निर्देश दिये गए। प्राइमरी स्कूल सिलना कौड़िहार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेदवार कोरांव, बैहरना कौड़िहार एवं सरायमनोहर फूलपुर में मिड डे मील बनते नहीं पाया गया। वहीं प्राइमरी स्कूल बेदवार, बदवारा कलां कोरांव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोल्हैया शंकरगढ़ में मिड डे मील (एमडीएम) मानक के अनुसार नहीं बनता पाया गया। वहीं 37 प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शौचालय और स्वच्छता की स्थिति खराब मिली। 39 प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में रंगाई व पुताई नहीं कराई गई। 108 प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं बनी है। सात प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में हैंडपंप नहीं है, जबकि 72 में हैंडपंप खराब हैं। इसलिए लापरवाह शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है। साथ ही एमडीएम न बनने और मानक के अनुसार न बनने पर प्रधान, प्रधानाचार्य और एबीएसए को नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीएसए की जिम्मेदारी है कि वह शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराएं। ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी।
79 डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर : प्रशासन की चेकिंग में नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदरी, बड़ोखर, श्रृंगवेरपुर, सीताकुंड, सहसों अंदावा, मुगरसन, मोतिहां एवं धरवारा बंद पाये गये। वहीं 79 डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा सीएचसी कौड़िहार, पीएचसी गारापुर और एनपीएचसी रामगढ़ डैय्या में एक कर्मचारी और वार्ड ब्वाय ही मिले। छह पीएचसी और सीएचसी में हैंडपंप खराब पाए गए। 11 पीएचसी और सीएचसी में रैम्प की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। 21 पीएचसी और सीएचसी में रैन बसेरा नहीं हैं। आठ पीएचसी और सीएचसी में प्रसव की सुविधा नहीं है। 12 पीएचसी और सीएचसी में वैक्सीन नहीं पाई गई और एनपीएचसी जगतपुर में दवा की पर्याप्त नहीं थी। डीएम ने सीएमओ को बन्द चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा उत्तरदायी अधिकारी एवं अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के साथ लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों से जवाब तलब करने का निर्देश दिया। 1उन्होंने सीएमओ को औचक निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले चिकित्सकों तथा कर्मियों के प्रति कार्यवाही करने निर्देश दिया है।
Big Breaking :
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
जांच कराई तो घोर लापरवाही सामने आई।
ऐसे लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटने और डाक्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।1डीएम संजय कुमार की जांच में प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 52 शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाये गये। इनके स्कूलों में छात्रों की औसत उपस्थिति लगभग 25-30 फीसद ही मिली। इन सभी के वेतन काटने के निर्देश दिये गए। प्राइमरी स्कूल सिलना कौड़िहार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेदवार कोरांव, बैहरना कौड़िहार एवं सरायमनोहर फूलपुर में मिड डे मील बनते नहीं पाया गया। वहीं प्राइमरी स्कूल बेदवार, बदवारा कलां कोरांव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोल्हैया शंकरगढ़ में मिड डे मील (एमडीएम) मानक के अनुसार नहीं बनता पाया गया। वहीं 37 प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शौचालय और स्वच्छता की स्थिति खराब मिली। 39 प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में रंगाई व पुताई नहीं कराई गई। 108 प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं बनी है। सात प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में हैंडपंप नहीं है, जबकि 72 में हैंडपंप खराब हैं। इसलिए लापरवाह शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है। साथ ही एमडीएम न बनने और मानक के अनुसार न बनने पर प्रधान, प्रधानाचार्य और एबीएसए को नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीएसए की जिम्मेदारी है कि वह शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराएं। ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी।
79 डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर : प्रशासन की चेकिंग में नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदरी, बड़ोखर, श्रृंगवेरपुर, सीताकुंड, सहसों अंदावा, मुगरसन, मोतिहां एवं धरवारा बंद पाये गये। वहीं 79 डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा सीएचसी कौड़िहार, पीएचसी गारापुर और एनपीएचसी रामगढ़ डैय्या में एक कर्मचारी और वार्ड ब्वाय ही मिले। छह पीएचसी और सीएचसी में हैंडपंप खराब पाए गए। 11 पीएचसी और सीएचसी में रैम्प की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। 21 पीएचसी और सीएचसी में रैन बसेरा नहीं हैं। आठ पीएचसी और सीएचसी में प्रसव की सुविधा नहीं है। 12 पीएचसी और सीएचसी में वैक्सीन नहीं पाई गई और एनपीएचसी जगतपुर में दवा की पर्याप्त नहीं थी। डीएम ने सीएमओ को बन्द चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा उत्तरदायी अधिकारी एवं अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के साथ लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों से जवाब तलब करने का निर्देश दिया। 1उन्होंने सीएमओ को औचक निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले चिकित्सकों तथा कर्मियों के प्रति कार्यवाही करने निर्देश दिया है।
Big Breaking :
- खुशखबरी : खत्म हुआ इंतजार, नए वेतन आयोग के हिसाब से अगस्त में मिलेगी सैलरी! नोटिफिकेशन इसी हफ्ते या अगले हफ्ते होगा जारी!
- बेसिक विद्यालय प्रात: आठ बजे की बाजाय सात से 12 बजे तक खोले जाने के निर्देश
- जिलों में अटकी 72825 भर्ती की स्टेटस रिपोर्ट , अब तक केवल 22 जिलों से रिपेार्ट
- Photo graph : 27 जुलाई 2016 को होने वाली सुनवाई के लिए केस के लिए विस्तृत चर्चा : Himanshu Rana
- जल्द होंगे सभी 75 जनपदों में बेसिक शिक्षकों के प्रमोशन , पदोन्नति करने के निर्देश इस माह में ही
- शिक्षा मित्र संघ को बदनाम करने की कोशिश : गाजी इमाम आला
- शिक्षा मित्रों के नाम संदेश : 27 जुलाई को शिक्षा मित्र जरूर होगा कामयाब : गाजी इमाम आला
- यूपी में 6 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
- अपनी सोच ओर दिशा बदलो, सफलता आपका स्वागत करेंगी......: मार्टिन लुथर
- इस अखबार की कटिंग को उन चालाक मूर्खो के लिए है जो कल मा सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को अपने हिसाब से लिख कर डाले थे : गाजी इमाम आला
- रिक्त 72825 पदों के सापेक्ष प्रशिक्षु चयन 2011 के सम्बन्ध में मा. सुप्रीम कोर्ट में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 4347-4375/2014 में सपथ पत्र योजित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- सेंट्रल टीचर एलिजीबिलीटी टेस्ट देना चाहते हैं तो जानें कुछ ख़ास
- शिक्षामित्र के पति ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला
- चयनित सात अभ्यर्थियों ने सौंपा केस वापसी का शपथपत्र : सोलह हजार शिक्षक भर्ती
- फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए हर जिले में बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी
- एक बेहूदा व्यंग सोशल मीडिया पर शिक्षा मित्रों के बारे में 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बाहर रहने की न्यूज़ पर
- शिक्षा मित्रों पर तीखे व्यंग शुरू हुए 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बाहर रहने की न्यूज़ पर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines