61.85 करोड़ बच्चों को मिलेगी सरकार की ओर से सौगात

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : अखिलेश सरकार प्रदेश में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के 1.85 करोड़ बच्चों को मुफ्त में स्कूल बैग देने जा रही है। स्कूल बैग की विशिष्टताओं और उसकी आपूर्ति की प्रक्रिया के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
इस प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है। राज्य सरकार का प्रदेश के परिषदीय स्कूलों, सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों व मदरसों के सभी बच्चों और राजकीय इंटर कॉलेजों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को स्कूल बैग देने का इरादा है। बच्चों के बस्तों के बोझ को देखते हुए छात्रों की कक्षा के हिसाब से तीन आकार के स्कूल बैग खरीदे जाएंगे। पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को छोटे आकार के स्कूल बैग दिये जाएंगे। वहीं तीसरी, चौथी व पांचवीं के छात्रों को मझोले और छठवीं से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बड़े आकार के स्कूल बैग मुहैया कराये जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines